अमेठी: एक दशक से छतिग्रस्त अमेठी बाईपास के नवनिर्माण के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से मिली स्वीकृति के बाद नितिन गडकरी ने लखनऊ में अमेठी बाईपास का शिलान्यास किया. 88.5 करोड़ की लागत से बनने वाला यह बाईपास 6.35 किलोमीटर लम्बा और 10 मीटर चौड़ा होगा. कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण में गुणवत्ता न बरतने से बाईपास छतिग्रस्त हो गया था.
जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने कहा कि सांसद महोदय राहुल गांधी ने अमेठी के विकास के बारे में कभी नहीं सोचा. पीएम नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी के सहयोग और स्मृति ईरानी के प्रयास से लखनऊ में अमेठी बाईपास का भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया. अमेठी में जश्न का माहौल है कि स्मृति ईरानी लगातार विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं. लोकसभा संयोजक राजेश अग्रहरि ने कहा कि पहली बार जो भूमि पूजन हुआ था वह लूट पूजन था.