ETV Bharat / state

प्रेमिका की जरूरतें पूरी करने के वृद्ध महिला की दोस्तों के साथ की थी हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार - murder in Amethi

अमेठी में 4 दिन पूर्व एक वृद्ध महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में एक युवती समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एसपी इलामारन
एसपी इलामारन
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 6:52 PM IST

एसपी इलामारन ने हत्या को लेकर किया खुलासा

अमेठी: मुंशी गंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 मार्च को एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई थी. शुक्रवार को हत्या के इस मामले का खुलासा कर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या की जो वजह बताई है, वह चौंकाने वाली है.

बता दें कि मुंशी गंज थाना क्षेत्र के कलंदर हरिहरपुर गांव में 20 मार्च को एक वृद्ध महिला माया देवी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. मृतका के पति करुणा शंकर तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रोशन यादव (18) विनय यादव (19), अंकुश यादव (20) पलक को गिरफ्तार किया है. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ आरोपी अंकुश यादव ने पुलिस को बताया कि उसका पलक से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इस लड़की की वजह से उसने कई लोगों से पैसा उधार ले लिया था. पैसा न चुका पाने की वजह से उसे परेशान किया जा रहा था. इस वजह से उसने इस हत्याकांड को अंजाम अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिया.

वहीं, गिरप्तार युवती पलक ने पुलिस को बताया कि करुणा शंकर तिवारी उसके रिश्तेदार हैं. जिनके तीनों लड़के नौकरी करते हैं. जबकि उनकी लड़कियां अपने ससुराल में रहती हैं. जबकि माया देवी घर में अकेली रहती थी. योजना के तहत करुणा शंकर तिवारी के बाजार जाने पर सभी लोगों ने मिलकर माया देवी का मुंह दबाकर सब्जी काटने के चाकू व हंसिया से गला काटकर हत्या कर दी. इस दौरान घर की आलमारी में रखे 32 हजार रुपये, मोबाइल फोन व आधार कार्ड आदि सामान लेकर फरार हो गए. पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और हंसिया को बरामद कर लिया है.

एसपी इलामारन ने बताया कि 4 दिन पूर्व वृद्ध महिला की हत्या के मामले 4 लोगों को एसओजी और पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस हत्या में रुपयों की लूट का मामला सामने आया है. आरोपियों ने घर रखे बक्शे से पैसा निकालकर आपस में बांट लिए थे. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- महंगे शौक पूरे करने के लिए दो दोस्त बने चोर, चोरी की रिवाल्वर और नकदी के साथ गिरफ्तार

एसपी इलामारन ने हत्या को लेकर किया खुलासा

अमेठी: मुंशी गंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 मार्च को एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई थी. शुक्रवार को हत्या के इस मामले का खुलासा कर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या की जो वजह बताई है, वह चौंकाने वाली है.

बता दें कि मुंशी गंज थाना क्षेत्र के कलंदर हरिहरपुर गांव में 20 मार्च को एक वृद्ध महिला माया देवी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. मृतका के पति करुणा शंकर तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रोशन यादव (18) विनय यादव (19), अंकुश यादव (20) पलक को गिरफ्तार किया है. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ आरोपी अंकुश यादव ने पुलिस को बताया कि उसका पलक से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इस लड़की की वजह से उसने कई लोगों से पैसा उधार ले लिया था. पैसा न चुका पाने की वजह से उसे परेशान किया जा रहा था. इस वजह से उसने इस हत्याकांड को अंजाम अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिया.

वहीं, गिरप्तार युवती पलक ने पुलिस को बताया कि करुणा शंकर तिवारी उसके रिश्तेदार हैं. जिनके तीनों लड़के नौकरी करते हैं. जबकि उनकी लड़कियां अपने ससुराल में रहती हैं. जबकि माया देवी घर में अकेली रहती थी. योजना के तहत करुणा शंकर तिवारी के बाजार जाने पर सभी लोगों ने मिलकर माया देवी का मुंह दबाकर सब्जी काटने के चाकू व हंसिया से गला काटकर हत्या कर दी. इस दौरान घर की आलमारी में रखे 32 हजार रुपये, मोबाइल फोन व आधार कार्ड आदि सामान लेकर फरार हो गए. पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और हंसिया को बरामद कर लिया है.

एसपी इलामारन ने बताया कि 4 दिन पूर्व वृद्ध महिला की हत्या के मामले 4 लोगों को एसओजी और पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस हत्या में रुपयों की लूट का मामला सामने आया है. आरोपियों ने घर रखे बक्शे से पैसा निकालकर आपस में बांट लिए थे. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- महंगे शौक पूरे करने के लिए दो दोस्त बने चोर, चोरी की रिवाल्वर और नकदी के साथ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.