सुलतानपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी ने गुरुवार को पटरी दुकानदारों को बड़ा तोहफा दिया. गुरुवार को उन्होंने वेंडर जोन का शुभारंभ किया. वेंडर जोन में टीन शेड इत्यादि लगाए गए हैं. करीब 300 पटरी गुमटी दुकानदार अब यहां अपना रोजगार कर सकेंगे. दुकानदार बारिश और धूप से बच सकेंगे. सांसद ने बस स्टॉप को भी शहर से बाहर करने पर जोर दिया.
सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी ने वेंडर जोन के शुभारंभ के बाद मीडिया के बातचीत में कहा कि हमने एक सपना देखा था. कस्बे की सड़कों के किनारे ठेला व पटरी दुकानदारों के लिए ऐसी व्यवस्था हो, जहां उन्हें बरसात, धूप आदि से बचाव हो सके, और वह खुशी-खुशी अपने सामान बेच सकें. इसी के तहत वेंडर जोन की शुरुआत की गई है. सांसद ने एमएलसी, विधायक एवं चेयरमैन का आभार जताया. सांसद ने कहा कि कस्बे में स्थित बस स्टॉप को भी शहर से बाहर किया जाए. सांसद ने दिहाड़ी मजदूरों का जिक्र करते हुए कहा कि हम यह भी चाहते हैं कि दिहाड़ी मजदूरों के लिए एक निश्चित स्थान हो.
सांसद ने कहा कि कस्बे में अतिक्रमण के सवाल पर उन्होंने कहा कि मनमानी नहीं चलने पाएगी. सड़कों की दोनों पटरियां इससे मुक्त होनी चाहिए. बता दें कि नगर की सभी प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण कराया गया है. सड़क के किनारे ठेला, गुमटी लगाने वालों को भी हटा दिया गया था. इससे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया. सांसद मेनका गांधी ने अफसरों को ऐसे दुकानदारों के लिए वेंडर जोन स्थापित करने के निर्देश दिए थे. कलेक्ट्रेट के पीछे वेंडर जोन के लिए स्थान चिन्हित किया गया. इसके बाद वहां साफ-सफाई कर टीन शेड इत्यादि लगाकर उसे व्यवस्थापित किया गया. अब यहां वेंडर जोन की शुरुआत कर दी गई है.
करीब 300 पटरी गुमटी दुकानदार वेंडर जोन में अब अपना रोजगार कर सकते हैं. आज कार्यक्रम आयोजित कर वेंडर जोन की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में सांसद मेनका गांधी, विधायक विनोद सिंह, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल सहित तमाम दिग्गज नेताओं एवं अधिकारियों को अगुवाई में इसका शुभारंभ किया गया. उद्घाटन के बाद सांसद मेनका गांधी ने दुकानदारों को पत्र देकर सम्मानित किया. सांसद ने आने वाले दिनों में दिहाड़ी मजदूरों के लिए भी इंतजाम करने की बात कही.
यह भी पढ़ें : सांसद मेनका गांधी बोलीं, सुलतानपुर में सबसे अच्छा पशु अस्पताल बनाया, डॉक्टर नहीं मिल रहे