ETV Bharat / state

मौनी स्वामी बोले, संसद भवन का विरोध करने वाले नेता अपने मुंह पर कालिख पोत कर देश से क्षमा मांगें - opposition to new parliament building

अमेठी जिले में स्थित सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महराज ने संसद भवन के उद्घाटन को भारतीय संस्कृत का गौरवशाली महापर्व बताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि स्वतंत्र भारत की संसद भवन का विरोध करने वाले नेता अपने मुंह पर कालिख पोत कर देश से क्षमा मांगें.

etv bharat
सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महराज
author img

By

Published : May 28, 2023, 6:08 PM IST

Updated : May 28, 2023, 7:30 PM IST

स्वतंत्र भारत के संसद भवन से मनवांछित फल प्राप्त होगा.

अमेठीः सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महराज ने संसद भवन के उद्घाटन को भारतीय संस्कृत का गौरवशाली महापर्व बताया है. उन्होंने कहा कि आज भारतीय संस्कृत का गौरवशाली महापर्व है. संसद भवन का उद्घटन तमाम ज्योतिषी अंकों के अनुसार बहुत ही विचारणीय बिंदुओं के साथ किया गया है. उन्होंने आगे कहा की गोमुखी बना हुआ संसद भारत को अजेय बनाएगा. स्वतंत्र भारत की संसद भवन का विरोध करने वाले नेता अपने मुंह पर कालिख पोत कर देश से क्षमा मांगें.

संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महराज ने रविवार को मीडिया से बात चीत करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत के संसद भवन से मनवांछित फल प्राप्त होगा. देश की अर्थव्यवस्था, विद्या, सेना शक्ति संपूर्ण विश्व में स्थापित होगी. उन्होंने आगे कहा की देश के पीएम दीर्घायु होंगे और हमारी संसद का लिया गया निर्णय बहुत ही सुदृढ़ और मजबूत होगा. आज जो ऐतिहासिक काम हुआ है, वह देश में ही नही अपितु पूरे विश्व में संदेश भी देगा.

मौनी स्वामी ने कहा की यह संसद भवन भारत के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाएगा. निश्चित रूप से स्वतंत्र भारत का यह निर्णय देश के लिए ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस निर्णय के लिए हम संपूर्ण लोगों की ओर से और संत समाज की ओर से अभिनंदन करते हैं. देश के प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक कदम का अभिनंदन करते हुए उन्हें सफल कार्य करने के लिए कोटिश बधाई दी.

संसद भवन का विपक्ष के नेताओं द्वारा विरोध को शर्मनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि 'क्या आप उसी सदन में बैठेंगे. इस तरीके की टिप्पणी करना भारत का और भारत माता का अपमान है, जिन लोगों ने स्वतंत्र भारत में बनी हुई संसद का अपमान किया. उनसे सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि क्या आप गुलाम भारत को अभी भी देखना चाहते हैं? ऐसे सोच रखने वाले नेताओं को अपने मुख में काली मां लगाकर पूरे देश से क्षमा मांगी चाहिए'.

उन्होंने आगे कहा कि 'आपने पूरे देश का अपमान किया है. देश आपको कभी भी माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि आप लोग क्षमा करने योग्य नहीं हैं. आपने अपनी स्वतंत्र भारत की संसद का अपमान कर दिया, जहां से देश का गौरव ही नहीं देश का इतिहास ही बढ़ता है. विरोध करने वाले नेताओं से कहा कि आप संसद के एक सम्मानित व्यक्तित्व हैं. इसके बाद भी आपने ऐसी शर्मनाक टिप्पणी की है. क्या यही आपको शोभा देती है. संत समाज इस गलती के लिए कभी क्षमा नहीं करेगा. सभी धर्मों के सम्मान की जहां स्तुति की जा रही है. वहां आप केवल हिंदू धर्म का ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों के अपमान का काम किया है. यह देश का अपमान है. राष्ट्र का अपमान है. भारत माता का अपमान है. इसका दंड राजनीतिक नेताओं को भोगना पड़ेगा.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद को बताया देश का नया इतिहास
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में आयोजित जिला युवा उत्सव कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'आपकी सांसद अभी-अभी संसद भवन हो कर आ रही हैं. हमारी यह अभिलाषा है कि अमेठी का युवा भी एक दिन मेरी तरह संसद जायेगा और देश का नाम रोशन करेगा'. संसद भवन के उद्घाटन का संकेत करते हुए कहा आज के दिन देश का नया इतिहास बना है

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी की जनता को मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं. आज का दिन देश के लिए नया इतिहास बना रहा है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बेटियां अमेठी गौरव हैं. बेटियां राष्ट्र की गौरव बनें, देश का नाम रोशन करें और अपने प्रतिभा के माध्यम से देश में अपनी छाप छोड़े यही मेरी उनसे अभिलाषा है.

पढ़ेंः सीएम योगी बोले, नया संसद भवन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में नया स्वर्णिम अध्याय

स्वतंत्र भारत के संसद भवन से मनवांछित फल प्राप्त होगा.

अमेठीः सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महराज ने संसद भवन के उद्घाटन को भारतीय संस्कृत का गौरवशाली महापर्व बताया है. उन्होंने कहा कि आज भारतीय संस्कृत का गौरवशाली महापर्व है. संसद भवन का उद्घटन तमाम ज्योतिषी अंकों के अनुसार बहुत ही विचारणीय बिंदुओं के साथ किया गया है. उन्होंने आगे कहा की गोमुखी बना हुआ संसद भारत को अजेय बनाएगा. स्वतंत्र भारत की संसद भवन का विरोध करने वाले नेता अपने मुंह पर कालिख पोत कर देश से क्षमा मांगें.

संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महराज ने रविवार को मीडिया से बात चीत करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत के संसद भवन से मनवांछित फल प्राप्त होगा. देश की अर्थव्यवस्था, विद्या, सेना शक्ति संपूर्ण विश्व में स्थापित होगी. उन्होंने आगे कहा की देश के पीएम दीर्घायु होंगे और हमारी संसद का लिया गया निर्णय बहुत ही सुदृढ़ और मजबूत होगा. आज जो ऐतिहासिक काम हुआ है, वह देश में ही नही अपितु पूरे विश्व में संदेश भी देगा.

मौनी स्वामी ने कहा की यह संसद भवन भारत के गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाएगा. निश्चित रूप से स्वतंत्र भारत का यह निर्णय देश के लिए ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस निर्णय के लिए हम संपूर्ण लोगों की ओर से और संत समाज की ओर से अभिनंदन करते हैं. देश के प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक कदम का अभिनंदन करते हुए उन्हें सफल कार्य करने के लिए कोटिश बधाई दी.

संसद भवन का विपक्ष के नेताओं द्वारा विरोध को शर्मनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि 'क्या आप उसी सदन में बैठेंगे. इस तरीके की टिप्पणी करना भारत का और भारत माता का अपमान है, जिन लोगों ने स्वतंत्र भारत में बनी हुई संसद का अपमान किया. उनसे सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि क्या आप गुलाम भारत को अभी भी देखना चाहते हैं? ऐसे सोच रखने वाले नेताओं को अपने मुख में काली मां लगाकर पूरे देश से क्षमा मांगी चाहिए'.

उन्होंने आगे कहा कि 'आपने पूरे देश का अपमान किया है. देश आपको कभी भी माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि आप लोग क्षमा करने योग्य नहीं हैं. आपने अपनी स्वतंत्र भारत की संसद का अपमान कर दिया, जहां से देश का गौरव ही नहीं देश का इतिहास ही बढ़ता है. विरोध करने वाले नेताओं से कहा कि आप संसद के एक सम्मानित व्यक्तित्व हैं. इसके बाद भी आपने ऐसी शर्मनाक टिप्पणी की है. क्या यही आपको शोभा देती है. संत समाज इस गलती के लिए कभी क्षमा नहीं करेगा. सभी धर्मों के सम्मान की जहां स्तुति की जा रही है. वहां आप केवल हिंदू धर्म का ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों के अपमान का काम किया है. यह देश का अपमान है. राष्ट्र का अपमान है. भारत माता का अपमान है. इसका दंड राजनीतिक नेताओं को भोगना पड़ेगा.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद को बताया देश का नया इतिहास
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में आयोजित जिला युवा उत्सव कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'आपकी सांसद अभी-अभी संसद भवन हो कर आ रही हैं. हमारी यह अभिलाषा है कि अमेठी का युवा भी एक दिन मेरी तरह संसद जायेगा और देश का नाम रोशन करेगा'. संसद भवन के उद्घाटन का संकेत करते हुए कहा आज के दिन देश का नया इतिहास बना है

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी की जनता को मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं. आज का दिन देश के लिए नया इतिहास बना रहा है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बेटियां अमेठी गौरव हैं. बेटियां राष्ट्र की गौरव बनें, देश का नाम रोशन करें और अपने प्रतिभा के माध्यम से देश में अपनी छाप छोड़े यही मेरी उनसे अभिलाषा है.

पढ़ेंः सीएम योगी बोले, नया संसद भवन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में नया स्वर्णिम अध्याय

Last Updated : May 28, 2023, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.