अमेठी: केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचीं. स्मृति ईरानी 31 करोड़ 72 लाख रुपये की सात परियोजनाओं का लोकार्पण और चार परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी. गौरीगंज स्थित दरपीपुर गांव में नंद घर का फीता काटकर लोकार्पण और निरीक्षण किया. वहीं नंद घर में बच्चों से भी मिली.
इसे भी पढ़ें- स्मृति ईरानी का अमेठी-रायबरेली दौरा आज, करोड़ों की देंगी सौगात
यहां से निकलकर स्मृति ईरानी चौहनापुर गांव पहुंचेंगी. जहां जनपद पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करने के साथ ही 18 करोड़ 47 लाख 45 हजार रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और 13 करोड़ 25 लाख 40 हजार रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगी. स्मृति मिशन कायाकल्प के तहत दुरुस्त किए गए प्राथमिक विद्यालयों और अमेठी ट्वीटर सेवा का भी लोकार्पण करेंगी. यहीं वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी.