अमेठी: एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. अमेठी दौरे पर आईं स्मृति ईरानी सबसे पहले तिलोई पहुंचीं. यहां वे एक बस अड्डे के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस बस अड्डे का निर्माण 54.80 लाख रुपये की लागत से होगा. बीते कई दशकों से तिलोई की जनता बसअड्डे की मांग कर रही थी.
यह भी पढ़ें: मकान के विवाद में मासूम की गला रेतकर हत्या, मां गंभीर रूप से घायल
7 करोड़ की बनवाई सड़कें
स्मृति ईरानी ने कहा कि चुनाव के बाद तिलोई विधानसभा क्षेत्र में 7 करोड़ की सड़कें बनाई गईं. अमेठी में लगभग 30 साल से मेडिकल कॉलेज खोलने का सपना दिखाया जा रहा था. अमेठी के पूर्व सांसद 30 साल तक अमेठी से धोखा करते रहे और मेडिकल कॉलेज बनाने की जगह अपने लिए गेस्ट हाउस बनवाया. तिलोई के लोग मेडिकल कॉलेज देने के लिए योगी जी और मोदी जी का आभार व्यक्त करते हैं. एमएसपी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पीठ दिखाकर संसद छोड़ना मुनासिब समझा.
दो साल में पूरे किए वादे
2013 में अमेठी के 800 किसानों को एमएसपी का लाभ मिला. जिन लोगों ने बरसों अमेठी का इस्तेमाल करके अपनी राजनीति चमकाई, उन लोगों ने अमेठी की जनता के लिए न कभी अस्पताल बनवाया न कभी तिलोई में सड़क बनवाई और न कभी बस अड्डे का काम पूरा किया. अमेठी के पूर्व सांसद केरल जाकर अमेठी का अपमान करते हैं और कहते हैं कि यहां की जनता को विषयों की जानकारी नहीं है. मैंने चुनाव में जितने वादे किए थे उसकी वचनपूर्ति मैंने दो साल में कर दी है.
दिव्यांगों को बांटे कृत्रिम उपकरण
तिलोई से निकलने के बाद स्मृति ईरानी जायस पहुंचीं. उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा की. समीक्षा के बाद स्मृति का काफिला जिला मुख्यालय गौरीगंज पहुंचा. यहां रणंजय इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रही राम कथा में शामिल हुईं और कथावाचक जगतगुरु रामभद्राचार्य की लिखी किताब का विमोचन किया. कथा स्थल से निकलकर स्मृति अमेठी पहुंचीं. यहां सुलतानपुर रोड पर बन रहे डायट कार्यालय का शिलान्यास किया और दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण भी बांटे. शिलान्यास के दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी, मोती सिंह और भाजपा विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह के अलावा अमेठी विधायक गरिमा सिंह भी मौजूद रहीं.