अमेठी: बीजेपी सरकार के गठन में तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह को राज्यमंत्री बनाया गया है. राज्य मंत्री बनाए जाने की खबर सुनते ही उनके समर्थकों व अमेठी वासियों में खुशी का ठिकाना न रहा. कई समर्थकों ने बुलडोजर पर बैठकर खुशी का इजहार किया व सरकार को धन्यवाद दिया. इस बार जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी को मंत्री नहीं बनाया गया है.
मयंकेश्वर शरण का जन्म 17 जून 1969 को तिलोई स्टेट में हुआ, सिंह तिलोई रियासत के इकलौते वारिस हैं. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक किया है. मयंकेश्वर का परिवार लंबे समय से राजनीति में सक्रिय है. उनके पिता मोहन सिंह ने वर्ष 1969 में भारतीय जनसंघ से चुनाव लड़ कर राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. वे 1974 व 1977 में कांग्रेस पार्टी से तिलोई के विधायक रहे हैं. भाजपा ने मोहन सिंह को वर्ष 1996 में अमेठी से लोकसभा का चुनाव लड़ाया था. वे चुनाव हार गए थे. मयंकेश्वर के परिवार में पत्नी उपासना सिंह के अलावा दो पुत्र मृगांकेश्वर शरण सिंह व उत्कर्ष शरण सिंह हैं.
तिलोई क्षेत्र निवासी अधिवक्ता अमर बहादुर सिंह ने कहा कि पूरे गांव, कस्बे और तहसील में वकीलों में काफी उत्साह है. लोगों को अब काफी अपेक्षा है कि अब चारों तरफ विकास होगा और सड़कें बनेंगी. यहां उनके प्रयास से मेडिकल कॉलेज आ ही गया है. क्षेत्र के निवासी इंद्र पाल सिंह ने कहा की उनके मंत्री बनने से हम लोग बेहद खुश हैं. विधायक थे तब भी विकास होता था अब तो मंत्री बन गए हैं, अब तो और विकास होगा.
स्थानीय निवासी पवन शुक्ला ने कहा की तिलोई में खुशी का माहौल है. सिंह जी हमारे राजा हैं और हमारे घर के हैं. इससे बढ़कर कोई खुशी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा जब चुनाव चल रहा था हम लोगों ने एक नारा दिया था, तिलोई वालों ने बांधा है फेंटा-तिलोई से जीतेगा तिलोई का बेटा. तिलोई से तिलोई का बेटा जीता और आज राज्यमंत्री की शपथ लिया है. हम लोगों के लिए इससे अधिक खुशी का माहौल और क्या हो सकता है.
विगत सरकार में बीजेपी ने जगदीश पुर के विधायक सुरेश पासी को मंत्री बनाया था, फिलहाल इस बार उन्हें बीजेपी ने मंत्री नहीं बनाया है. सुरेश पासी इस बार भी चुनाव जीते हैं, लिहाजा उनके मंत्री बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे. शुक्रवार को सारी कयासों पर विराम लगाते हुए बीजेपी ने मयंकेश्वर शरण सिंह को मंत्रिमंडल का हिस्सा बना दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप