ETV Bharat / state

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी मशाल पहुंची अमेठी, कुछ इस अंदाज में किया गया स्वागत - खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल रैली सोमवार को अमेठी पहुंची. 5 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से मशाल प्रज्वलित कर राज्य के 4 दिशाओं में इसे रवाना किया था.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी मशाल
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी मशाल
author img

By

Published : May 16, 2023, 1:45 PM IST

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी मशाल रैली का अमेठी में भव्य स्वागत

अमेठीः खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत में मशाल रैली का अमेठी में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग और नेहरू युवा केंद्र ने मिलकर रामलीला मैदान से भव्य रैली निकाली. रैली में भारी तादात में स्कूली बच्चे शामिल हुए. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत मंगलवार को जिले में अन्य कार्यक्रम भी आयोजित हुए. मशाल रैली को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया.

रैली को मुख्य विकास अधिकारी अमेठी सान्या छाबड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर अंबेडकर तिराहा, गांधी चौक होते हुए सगरा तिराहा, कोतवाली तिराहा होते हुए केशव नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में समाप्त हुई. मंगलवार शाम को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के बाद मशाल रैली दूसरे जिले के लिए रवाना होगी.

अमेठी सीडीओ सान्या छाबड़ा ने बताया कि ये जनपद अमेठी के लिए बहुत हर्ष और गौरव का विषय है. यूनिवर्सिटी गेम खेलो इंडिया की मशाल सोमवार को हमारे जनपद में आयी थी. इसका तिलोई में भव्य स्वागत किया गया था. मंगलवार को सुबह 7:00 बजे यहां एक विशाल रैली का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल और कॉलेज के बच्चों ने प्रतिभाग किया. खेलो इंडिया के तहत इसका जो 'लोगो' है वो 'खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया' है. खेल को प्रोत्साहित करने के लिए खासकर यूथ को इससे जोड़ा जा रहा है. इसके अलावा बेसिक शिक्षा, अपर क्लासेस और हायर एजुकेशन में भी खेल को प्रशासन के दिशा निर्देश पर प्रोत्साहित किया जा रहा है.

गौरतलब है कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 का आयोजन 25 मई 2023 से 05 जून 2023 तक होगा, जो उत्तर प्रदेश के 4 जनपद लखनऊ, वाराणसी, गौतमबुद्वनगर और गोरखपुर में किया जा रहा है. इसमें 200 यूनिवर्सिटी और लगभग 8000 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. गेम्स के प्रचार के लिए 4 मशाल रैली प्रचार वाहन के साथ अलग-अलग दिशाओं में 5 मई को रवाना किये गये थे. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से मशाल प्रज्वलित कर हरी झंडी दिखाकर मशाल रैली को रवाना किया था.

ये भी पढ़ेंः IPL 2023 Lucknow : सूर्यकुमार यादव ने मैच से पहले ट्वीट कर जीता लखनऊ के लोगों का दिल

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.