अमेठी: लॉकडाउन के बीच पीएम मोदी ने देशवासियों के साथ एक वीडियो संदेश साझा किया था. उन्होंने लोगों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे नौ मिनट के लिए घर के बाहर रोशनी करने की अपील की है थी, जिसके बाद अमेठी जिले के कुम्हारों का रोजगार फिर एक बार चमक उठा है. कुम्हारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देने लिए लाइट बंद करके दिया जलाने की अपील की थी. पीएम मोदी के आह्वान पर पूरा देश आज प्रकाश जलाने की तैयारी में है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के कुम्हार युद्ध स्तर पर दीया तैयार करने में जुटे थे. कुम्हार नन्हेलाल प्रजापति बताते हैं कि हमारा धंधा तो बहुत पहले से न के बराबर चल रहा था. लाॅकडाउन के दौरान स्थित और गड़बड़ हो गई थी, लेकिन जैसे ही पीएम मोदी ने दीया जलाने को कहा, एकाएक धंधे मे तेजी आ गई.
कुम्हार नन्हेलाल प्रजापति ने बताया कि दीये की डिमांड बढ़ गई है. लोग बड़ी संख्या में दीया खरीद कर ले जा रहे हैं. इस दौरान नन्हेलाल ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने हमारे लिए बहुत बढ़िया योजनाएं दी हैं.