ETV Bharat / state

IAS के पिता की दबंगई, विवादित जमीन पर तोड़फोड़ का फुटेज वायरल - विवादित जमीन पर तोड़फोड़

यूपी के अमेठी जिले में एक आईएएस के पिता की दबंगई से लोग परेशान हैं. आरोप है कि वे जबरन विवादित जमीन पर निर्माण करवा रहे हैं. विवादित जमीन पर तोड़फोड़ करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

IAS के पिता की दबंगई
IAS के पिता की दबंगई
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 7:52 PM IST

अमेठी: वरिष्ठ आईएएस डॉ. हरिओम कौशल के पिता की दबंगई का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में आईएएस के पिता कई अन्य लोगों के साथ एक घर के सामने बना रैंप तोड़ते दिख रहे हैं.

वायरल वीडियो.

आईएएस के पिता की दबंगई से पड़ोसी परेशान
जामो थाना क्षेत्र के कटारी गांव निवासी डॉ. हरिओम कौशल आईएएस अफसर हैं. डॉ. हरिओम के पिता चंद्रमा कौशल गांव में ही रहते हैं. जानकारी के अनुसार, उनका गांव के ही जगदीश प्रसाद कौशल से 2 से 3 सालों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा है. इस भूमि पर जगदीश प्रसाद कौशल ने दो कमरे का निर्माण कराया है. साथ ही घर में जाने के लिये रैंप का निर्माण कराया गया है.

जगदीश के आरोपों के अनुसार, जब से उन्होंने इस भूमि पर मकान और रैंप का निर्माण कराया है, तभी से आईएएस के पिता उसे हटाने पर आमादा हैं. वे पहले भी रैंप को तोड़ने का प्रयास कर चुके हैं. इस पर जगदीश प्रसाद ने कोर्ट की शरण ली. मामला कोर्ट पहुंच जाने के बाद 30 नवंबर को चंद्रमा कौशल कई लोगों के साथ वहां पहुंचे और रैंप को तोड़ दिया. आईएएस के पिता की यह दबंगई सीसीटीवी में कैद हो गई. अब यह फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
पीड़ित के अनुसार, आईएएस के पिता की दबंगई को देखते हुए उन्होंने थाने में फोन किया, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. बाद में उन्होंने डायल-112 को फोन किया तो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की गाड़ी को देखते ही आईएएस के पिता चंद्रमा कौशल व बाकी लोग वहां से भाग निकले.

मामला जामो थाना क्षेत्र के कटारी ग्रामसभा का है. सोशल मीडिया पर आईएएस के पिता का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले की जांच कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

दयाराम, अपर पुलिस अधीक्षक

अमेठी: वरिष्ठ आईएएस डॉ. हरिओम कौशल के पिता की दबंगई का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में आईएएस के पिता कई अन्य लोगों के साथ एक घर के सामने बना रैंप तोड़ते दिख रहे हैं.

वायरल वीडियो.

आईएएस के पिता की दबंगई से पड़ोसी परेशान
जामो थाना क्षेत्र के कटारी गांव निवासी डॉ. हरिओम कौशल आईएएस अफसर हैं. डॉ. हरिओम के पिता चंद्रमा कौशल गांव में ही रहते हैं. जानकारी के अनुसार, उनका गांव के ही जगदीश प्रसाद कौशल से 2 से 3 सालों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा है. इस भूमि पर जगदीश प्रसाद कौशल ने दो कमरे का निर्माण कराया है. साथ ही घर में जाने के लिये रैंप का निर्माण कराया गया है.

जगदीश के आरोपों के अनुसार, जब से उन्होंने इस भूमि पर मकान और रैंप का निर्माण कराया है, तभी से आईएएस के पिता उसे हटाने पर आमादा हैं. वे पहले भी रैंप को तोड़ने का प्रयास कर चुके हैं. इस पर जगदीश प्रसाद ने कोर्ट की शरण ली. मामला कोर्ट पहुंच जाने के बाद 30 नवंबर को चंद्रमा कौशल कई लोगों के साथ वहां पहुंचे और रैंप को तोड़ दिया. आईएएस के पिता की यह दबंगई सीसीटीवी में कैद हो गई. अब यह फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
पीड़ित के अनुसार, आईएएस के पिता की दबंगई को देखते हुए उन्होंने थाने में फोन किया, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. बाद में उन्होंने डायल-112 को फोन किया तो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की गाड़ी को देखते ही आईएएस के पिता चंद्रमा कौशल व बाकी लोग वहां से भाग निकले.

मामला जामो थाना क्षेत्र के कटारी ग्रामसभा का है. सोशल मीडिया पर आईएएस के पिता का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले की जांच कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

दयाराम, अपर पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.