अमेठी: पूरे गणेश शुक्ल क्षेत्र में एक शख्स ने पत्नी की बुरी तरीके से पिटाई कर दी. यहीं नहीं, पीटने के बाद उसने अपनी पत्नी को एक खाईं में भी फेंक दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भाई और भतीजे ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराय. पत्नी का आरोप है कि उसका पति पहले भी कई बार उसके साथ मारपीट कर चुका है.
क्या है पूरा मामला-
- मामला ककवा पूरे गणेश शुक्ल का है.
- यहां रहने वाले रविंद्र शुक्ल की पत्नी कमलेश शुक्ला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद कार्यरत हैं.
- शनिवार सुबह कमलेश अपने विद्यालय में पढ़ा रही थी.
- अचानक रविन्द्र शुक्ल ने विद्यालय में पहुंचकर पत्नी कमलेश की बेरहमी से पिटाई कर दी.
- रविंद्र शुक्ला ने पीटने के बाद अपनी पत्नी को एक खाईं में फेंक दिया.
- ग्रामीणों की सूचना पर कमलेश के भाई और भतीजे ने आकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.
- कमलेश ने अपने पति पर पहले भी बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है.
- उन्होंने कहा कि हमारे पति के किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है, जिसका मेरे पास सबूत भी है.
- महिला के भाई ने कहा रविन्द्र शुक्ला पहले भी हमारी बहन को मार चुका है.
- हमारी बहन के दो बेटी और एक बेटा है.
घटना की जानकारी है, लेकिन अभी तक हमारे थाने में कोई तहरीर नहीं आई है. अगर तहरीर आई तो मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-पीयूषकान्त राय, सीओ