अमेठी: पीपरपुर थाना क्षेत्र का छेवरहा गांव गोलियों की आवाज से उस वक़्त सहम गया जब दबंगों ने बोलेरो से जा रहे ग्राम प्रधान को गोली मार दी. गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान को जिला अस्पताल सुलतानपुर भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते लखनऊ रेफर कर दिया.
- पीपरपुर थाना क्षेत्र के छेवरहा गांव के प्रधान अशोक सिंह को हमलावरों ने मारी गोली.
- घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान को जिला अस्पताल में कराया भर्ती.
- गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर किया.