अमेठी: कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार से लेकर सामाजिक संगठन सभी हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं. जनपद के गौरीगंज सदर से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपने निजी पैसों से तीन दिन के भीतर अपनी पूरी विधानसभा को सैनिटाइज करवाया है और इसी के साथ उत्तर प्रदेश में गौरीगंज पहली पूर्ण सैनिटाइज विधानसभा बन गई है.
![gauriganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ame-01-gauriganj-became-first-vidhansabha-which-is-100-percent-sanitized-bite-upc10130_13042020123209_1304f_1586761329_190.jpg)
विधायक के इस कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं. विधायक ने बताया कि हमने पूरे विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाइज करने का संकल्प लिया था. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पूरा पालन करते हुए अमेठी जनपद को कोरोना से बचाने के लिए वे और उनके साथियों ने संकल्प लिया. उनका कहना है कि सभी रात दिन काम कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.
हर गली-मोहल्ला कराया गया सैनिटाइज
विधायक ने बताया कि लॉकडाउन का ध्यान रखकर पूरे गौरीगंज के एक-एक गली मोहल्लों को सैनिटाइज कराया गया है. उन्होंने बताया कि गांव, गली और कस्बे के साथ हवेली से झोपड़ी तक और सरकारी कार्यालय से लेकर प्राइवेट कार्यालय तक सब को सौ फीसदी सैनिटाइज करवा दिया गया है. विधायक ने कहा इस समय सब लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए जरूरतमंदों की मदद करें. देश संकट में है इसलिए राजनीति से ऊपर उठकर काम करें.
![raw thumbnail.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ame-01-gauriganj-became-first-vidhansabha-which-is-100-percent-sanitized-bite-upc10130_13042020123209_1304f_1586761329_901.jpg)
विधायक राकेश प्रताप सिंह का दावा
विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि पूरे प्रदेश में अभी गौरीगंज ही ऐसी विधानसभा है, जो पूरी तरह से सैनिटाइज हुई है. इससे प्रदेश के लोगों को मार्गदर्शन मिलेगा. सभी जागरूक होंगे और सभी विधायक इसी प्रकार से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों को सैनिटाइज करवाएंगे.