ETV Bharat / state

अमेठीः सेवानिवृत्त शिक्षक की हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार - मुंशीगंज थाना

अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त शिक्षक विद्याधर की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अभी भी चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

etv bharat
गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 1:58 AM IST

अमेठीः मुशीगंज पुलिस ने सेवानिवृत्त शिक्षक विद्याधर की हत्या के मामले में रविवार को मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मुखबिर के माध्यम से गया प्रसाद, हनुमान प्रसाद, संजय, झंगोली उर्फ जितेन्द्र के ममता स्टील फैक्ट्री के पास होने की सूचना मिली थी. पूछताछ में आरोपियों ने मारपीट की घटना को स्वीकार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है.

पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पूरे कुबरा मजरे सरूवांवा का है. 12 अगस्त की देर शाम विद्याधर के खेत में आवारा पशु घुस गए थे, जिन्हें विद्याधर ने खेत से भगा दिया. विद्याधर के खेत से निकालने के बाद जानवर आरोपियों के खेत में चले गए. इसको लेकर आरोपियों और पीड़ित पक्ष में कहासुनी हो गई. दूसरे दिन 13 अगस्त को 11 बजे दोपहर के करीब पीड़ित पक्ष थाने जा रहा था तभी रास्ते में बैठे आरोपियों ने हमला कर दिया.

इस हमले में विद्याधर लहूलुहान हो गए, जिनकी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में मृतक के बेटे राजेन्द्र कुमार के प्रार्थना पत्र पर मुंशीगंज थाने में 8 लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया था. इसमें रविवार को मुंशीगंज पुलिस ने 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. मुंशीगंज पुलिस का दावा है बहुत जल्द फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

अमेठीः मुशीगंज पुलिस ने सेवानिवृत्त शिक्षक विद्याधर की हत्या के मामले में रविवार को मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मुखबिर के माध्यम से गया प्रसाद, हनुमान प्रसाद, संजय, झंगोली उर्फ जितेन्द्र के ममता स्टील फैक्ट्री के पास होने की सूचना मिली थी. पूछताछ में आरोपियों ने मारपीट की घटना को स्वीकार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है.

पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पूरे कुबरा मजरे सरूवांवा का है. 12 अगस्त की देर शाम विद्याधर के खेत में आवारा पशु घुस गए थे, जिन्हें विद्याधर ने खेत से भगा दिया. विद्याधर के खेत से निकालने के बाद जानवर आरोपियों के खेत में चले गए. इसको लेकर आरोपियों और पीड़ित पक्ष में कहासुनी हो गई. दूसरे दिन 13 अगस्त को 11 बजे दोपहर के करीब पीड़ित पक्ष थाने जा रहा था तभी रास्ते में बैठे आरोपियों ने हमला कर दिया.

इस हमले में विद्याधर लहूलुहान हो गए, जिनकी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में मृतक के बेटे राजेन्द्र कुमार के प्रार्थना पत्र पर मुंशीगंज थाने में 8 लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया था. इसमें रविवार को मुंशीगंज पुलिस ने 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. मुंशीगंज पुलिस का दावा है बहुत जल्द फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.