अमेठी: पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह ने सपा को कांग्रेस का दूसरा रूप करार देते हुए कहा कि कुछ दिनों में सपा का भी वही हाल हो जाएगा, जो आज कांग्रेस का है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में सपा भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी. आगे उन्होंने भाजपा को देश हित में कार्य करने वाली पार्टी बताते हुए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की. दरअसल, अमेठी के ददन सदन परिसर में भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें कहीं.
आगे उन्होंने कहा कि जिस तरीके से भाजपा विकास की सियासत कर रही है, उसे देखते हुए आज लोगों के पास भाजपा कोई विकल्प नहीं है. यह पार्टी देश हित व निर्माण के लिए कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश का चौमुखी विकास हो रहा है. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का गुणगान करते हुए कहा कि आम लोगों का अब अन्य पार्टियों से मोहभंग हो गया है. ऐसे में आने वाले चुनाव में सपा का भी वही हश्र होगा, जो इस समय कांग्रेस का है. जनता सब की असलियत जान चुकी है. आने वाले समय में दहाई का आंकड़ा भी अन्य पार्टियां नहीं पार कर पाएंगी.
आपको बताते चले कि सपा के जिला उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के करीबी रहे अमरेंद्र सिंह पिंटू भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज कल दो-तीन वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें बीस-तीस हजार रुपये देने की बात हो रही है. आप लोग इस झांसे में मत आइएगा. उन्होंने सपा प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक बार पैसा देने वाले 5 साल तक आप लोगों के काम नहीं आएंगे. पिंटू सिंह का संकेत पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की बहू और एमएलसी प्रत्याशी की तरफ था.
उन्होंने कहा कि गांव के समग्र विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह को वरीयता से वोट देने की जरूरत है. अमरेंद्र सिंह विगत कई वर्षों से समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जिले में काम कर रहे थे. सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के अमरेंद्र सिंह काफी करीबी रहे थे. उन्होंने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान उन्होंने योगी-मोदी की जय कार करते हुए भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की.
बता दें कि सुलतानपुर-अमेठी से भाजपा ने शैलेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है. शैलेंद्र विगत कई बार के एमएलसी है. कुछ दिनों पूर्व ही शैलेंद्र सिंह सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. वहीं, सपा ने इस बार पूर्व मंत्री की बहू शिल्पा प्रजापति को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि एमएलसी का ताज किसके सिर बंधता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप