अमेठी: जिले के जगदीशपुर कस्बा स्थित एचडीएफसी बैंक में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. बैंक में आग लगने से हड़कम्प मच गया. बैंक में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड टीम ने 4 से 5 घंटे के बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.
जगदीशपुर कस्बा में बिहारी सेठ की बिल्डिंग में स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में शनिवार को शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग फैलने लगी. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड टीम आग बुझाने के कार्य में जुट गई. करीब 4 से 5 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया है.
शनिवार सुबह जगदीशपुर के एचडीएफसी बैंक में लोगों को भागते हुए देखकर स्थानीय लोगों ने सूचना फायर ब्रिगेड और बैंक मैनेजर को दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब 5 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बैंक का फर्नीचर सहित काफी समान जल गया. फिलहाल बैक में आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.