ETV Bharat / state

अमेठी: फौजी के पिता की धारदार हथियार से निर्मम हत्या - अमेठी में हत्या की ताजा खबरें

यूपी के अमेठी में हत्या और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिले में एक गांव में कुछ लोगों ने सेना में तैनात एक जवान के पिता के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में घायल व्यक्ति को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

etv bharat
फौजी के पिता की धारदार हथियार से हत्या.
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 2:53 AM IST

अमेठी: जिले में एक दर्दनाक हत्या की खबर सामने आई है. जहां सेना में तैनात एक जवान के पिता के हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव में कुछ दबंग लोगों ने जवान के पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में घायल व्यक्ति को आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हत्यारों ने जवान की भाभी को भी जमकर पीटा. पिटाई से गर्भवती भाभी की हालत गंभीर बनी हुई है.

फौजी के पिता की धारदार हथियार से हत्या.

जिले में अपराधियों के सिर पर खून सवार है. आंकड़ें पुलिस की नाकामी की गवाही दे रहे हैं. हालात इस कदर बदतर हो गए हैं कि अमेठी में भारत मां की रक्षा करने वाले सेना के जवान का परिवार भी सुरक्षित नहीं है. यहां भारतीय सेना में तैनात सेना के जवान सूर्यप्रकाश मिश्री के पिता राजेंद्र मिश्री की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं सेना के जवान की गर्भवती भाभी को भी हत्यारों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद एसपी ख्याति गर्ग मौके पर पहुंची और जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

सेना के जवान ने कहा
मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव का है, जहां रास्ते की विवाद में भारतीय सेना में तैनात सेना के जवान सूर्य प्रकाश के पिता राजेन्द्र मिश्रा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. वहीं मृतक के बेटे सेना में तैनात सूर्य प्रकाश ने कहा कि पड़ोसियों से काफी दिनों से रास्ते को लेकर विवाद है, आज उनके पिता दीवार का प्लास्टर करवा रहे थे, तभी विपक्षी धारदार हथियार और लाठी डंडों से लैस होकर आए और हमारे पिता की हत्या कर दी. जवान का कहना है कि अगर हत्यारोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आत्मदाह कर लेंगे.

एसपी ने लिया संज्ञान
एसपी ख्याति गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव की है, जहां राजेन्द्र मिश्र अपने दीवार का प्लास्टर करवा रहे थे, तभी कुछ लोग पहुंचे और धारदार हथियार से हमला कर दिया. तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अमेठी: जिले में एक दर्दनाक हत्या की खबर सामने आई है. जहां सेना में तैनात एक जवान के पिता के हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव में कुछ दबंग लोगों ने जवान के पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में घायल व्यक्ति को आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हत्यारों ने जवान की भाभी को भी जमकर पीटा. पिटाई से गर्भवती भाभी की हालत गंभीर बनी हुई है.

फौजी के पिता की धारदार हथियार से हत्या.

जिले में अपराधियों के सिर पर खून सवार है. आंकड़ें पुलिस की नाकामी की गवाही दे रहे हैं. हालात इस कदर बदतर हो गए हैं कि अमेठी में भारत मां की रक्षा करने वाले सेना के जवान का परिवार भी सुरक्षित नहीं है. यहां भारतीय सेना में तैनात सेना के जवान सूर्यप्रकाश मिश्री के पिता राजेंद्र मिश्री की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं सेना के जवान की गर्भवती भाभी को भी हत्यारों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद एसपी ख्याति गर्ग मौके पर पहुंची और जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

सेना के जवान ने कहा
मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव का है, जहां रास्ते की विवाद में भारतीय सेना में तैनात सेना के जवान सूर्य प्रकाश के पिता राजेन्द्र मिश्रा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. वहीं मृतक के बेटे सेना में तैनात सूर्य प्रकाश ने कहा कि पड़ोसियों से काफी दिनों से रास्ते को लेकर विवाद है, आज उनके पिता दीवार का प्लास्टर करवा रहे थे, तभी विपक्षी धारदार हथियार और लाठी डंडों से लैस होकर आए और हमारे पिता की हत्या कर दी. जवान का कहना है कि अगर हत्यारोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आत्मदाह कर लेंगे.

एसपी ने लिया संज्ञान
एसपी ख्याति गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव की है, जहां राजेन्द्र मिश्र अपने दीवार का प्लास्टर करवा रहे थे, तभी कुछ लोग पहुंचे और धारदार हथियार से हमला कर दिया. तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.