अमेठी: जनपद में सोमवार को 8 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 27 हो गई है. संक्रमित मरीजों को बाराबंकी के एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक सभी संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर हैं. ये सभी मुंबई, छत्तीसगढ़ और बिहार से अमेठी आए थे. प्रसाशन ने सभी लोगों को पहले ही क्वारंटीन कर दिया था. साथ ही इन सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.
सोमवार को 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इनमें बिहार से आए आवास विकास कॉलोनी के दो भाई, महिला पॉलीटेक्निक और अमेठी के बोधी राम का पुरवा में एक-एक पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ से लौटा पिंडारा का किशोर, गौरीगंज में गुलाब का पुरवा, असैदापुर और बारीपुर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. ये तीनों मुंबई से लौटे थे. संक्रमित मरीजों की पुष्टि सीएमओ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने की.