अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र में भी प्रदूषण का खतरा बढ़ता दिख रहा है. जिसे देखते हुए उससे बचाव और आम जनमानस की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने सख्त कदम उठाया है. जिलाधिकारी ने बढ़ते प्रदूषण के खतरे को लेकर सख्ती दिखाते हुए सोशल मीडिया पर पत्र जारी किया है.
इसे भी पढ़ें-राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान पहुंची स्मृति ईरानी, थ्री डी प्रतिमा बनाने वाले छात्रों को सराहा
प्रदूषण के खतरे को लेकर जारी किया पत्र
जिलाधिकारी ने पत्र जारी करते हुए खेतों में पराली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने न सिर्फ विभागीय अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं बल्कि प्रत्येक तहसीलों में संबंधित एसडीएम और सीओ की निगरानी में उड़नदस्ता टीम भी गठित की है.
खेतों में न जलने दें पराली
यह टीम क्षेत्र में निरंतर मानिटरिंग करेगी और दिन भर की कार्रवाई रिपोर्ट भी जिलाधिकारी कार्यालय पर भेजी जाएगी. जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने सोशल मीडिया पर पत्र जारी करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में एक्टिव होकर किसी भी हाल में खेतों में पराली न जलने दें. जिलाधिकारी ने पराली जलाने वालों पर आदेश न मानने की दशा में दंडात्मक कार्रवाई करने के भी कड़े दिशा-निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं.