अमेठी: जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तहसील तिलोई स्थित 200 शैय्या जिला रेफरल अस्पताल को 200 बेड का L-3 कोविड अस्पताल बनाए जाने को लेकर शासन से निर्देश मिला है. इसी कड़ी में बुधवार को डीएम के साथ विभिन्न अधिकारियों ने अस्पताल का निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएम श्रीवास्तव कार्यदायी निर्माण संस्था के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया. डीएम ने वार्डों का निरीक्षण करते हुए पाया कि वार्डों में अभी एसी का कार्य, बिजली फिटिंग का कार्य, फायर का कार्य शेष है. जिसको लेकर कार्यदायी संस्था को शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.
शासन के निर्देश पर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए L-3 कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है. L-3 कोविड अस्पताल में स्वच्छ पेयजल, बिजली, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं 15 दिन के अंदर पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए. जिलाधिकारी ने कोविड अस्पताल हेतु बेड, गद्दे आदि सामग्री की रिसीविंग न दिखा पाने पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आजम खान को तगड़ी फटकार लगाई. साथ ही जो भी कार्य सामग्री तैयार हुई है, उसकी जांच अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी से कराने के निर्देश दिए.