ETV Bharat / state

अमेठी: डीएम ने पंचायत सचिव को निलंबित करने के दिए निर्देश - जिलाधिकारी अरुण कुमार

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में संग्रामपुर ब्लाक का जिलाधिकारी अरुण कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बिना किसी कारण अनुपस्थित रहने पर उन्होंने पंचायत सचिव को निलबित करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए हैं.

अमेठी में डीएम ने संग्रामपुर ब्लॉक का किया औचक निरीक्षण.
अमेठी में डीएम ने संग्रामपुर ब्लॉक का किया औचक निरीक्षण.
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 7:34 PM IST

अमेठी: जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सोमवार को विकासखंड संग्रामपुर का औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, मनरेगा सहित अन्य कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया. इसमें बिना किसी कारण के पंचायत सचिव दिनेश प्रताप सिंह के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने उनकी संविदा सेवा समाप्त करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए. इसके साथ ही शासकीय कार्यों में लापरवाही करने पर ग्राम पंचायत अधिकारी योगेश चंद्र श्रीवास्तव को निलंबित करने के निर्देश दिए.

dm conducted a surprise inspection of sangrampur block in amethi
अमेठी में डीएम ने संग्रामपुर ब्लाक का किया औचक निरीक्षण.

सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों की कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान खंड विकास अधिकारी शशि कुमार तिवारी ने बताया कि विकासखंड संग्रामपुर अंतर्गत 37 सामुदायिक शौचालय, 13 पंचायत भवन का निर्माण कराया जाना है. इसमें 36 सामुदायिक शौचालयों का काम शुरू हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि साल 2019-20 में 510 प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से अभी 11 निर्माणाधीन हैं. साल 2020-21 में 358 आवासों का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें से 211 की जियो टैगिंग और 89 की स्वीकृति हो गई है.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों के गठन के संबंध में जानकारी ली. इस पर बीडीओ ने बताया कि 50 समूहों का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें से अभी 24 समूहों का गठन करते हुए 12 समूहों के खाते खोले गए हैं. उन्होंने बताया कि विकासखंड अंतर्गत 3428 हैंडपंप लगे हैं, जिसमें से वर्तमान में 508 खराब हैं.

मनरेगा से कराए गए कार्यों की भी जानी हकीकत
जिलाधिकारी ने ब्लाक में तैनात कर्मचारियों की सर्विस बुक, जीपीएफ व एनपीएस पासबुक का निरीक्षण किया जो अपडेट नहीं पाई गई. जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए वरिष्ठ सहायक अनिल तिवारी को चेतावनी देने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी ली एवं करौंदी गांव में मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया.

अमेठी: जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सोमवार को विकासखंड संग्रामपुर का औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, मनरेगा सहित अन्य कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया. इसमें बिना किसी कारण के पंचायत सचिव दिनेश प्रताप सिंह के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने उनकी संविदा सेवा समाप्त करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए. इसके साथ ही शासकीय कार्यों में लापरवाही करने पर ग्राम पंचायत अधिकारी योगेश चंद्र श्रीवास्तव को निलंबित करने के निर्देश दिए.

dm conducted a surprise inspection of sangrampur block in amethi
अमेठी में डीएम ने संग्रामपुर ब्लाक का किया औचक निरीक्षण.

सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनों की कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान खंड विकास अधिकारी शशि कुमार तिवारी ने बताया कि विकासखंड संग्रामपुर अंतर्गत 37 सामुदायिक शौचालय, 13 पंचायत भवन का निर्माण कराया जाना है. इसमें 36 सामुदायिक शौचालयों का काम शुरू हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि साल 2019-20 में 510 प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से अभी 11 निर्माणाधीन हैं. साल 2020-21 में 358 आवासों का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें से 211 की जियो टैगिंग और 89 की स्वीकृति हो गई है.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों के गठन के संबंध में जानकारी ली. इस पर बीडीओ ने बताया कि 50 समूहों का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें से अभी 24 समूहों का गठन करते हुए 12 समूहों के खाते खोले गए हैं. उन्होंने बताया कि विकासखंड अंतर्गत 3428 हैंडपंप लगे हैं, जिसमें से वर्तमान में 508 खराब हैं.

मनरेगा से कराए गए कार्यों की भी जानी हकीकत
जिलाधिकारी ने ब्लाक में तैनात कर्मचारियों की सर्विस बुक, जीपीएफ व एनपीएस पासबुक का निरीक्षण किया जो अपडेट नहीं पाई गई. जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए वरिष्ठ सहायक अनिल तिवारी को चेतावनी देने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी ली एवं करौंदी गांव में मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.