ETV Bharat / state

अमेठी: पुरानी रंजिश में दबंगों ने कोटेदार को मारी गोली - dabang-shot-ration-dealer

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में गांव के दबंगों ने एक कोटेदार को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया. घायल कोटेदार को गंभीर हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

amethi news
क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर.
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 2:01 PM IST

अमेठी: मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के कसरावा गांव में रविवार देर रात दबंगों ने एक कोटेदार को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में दबंगों ने कोटेदार पर हमला किया. गंभीर हालत में घायल कोटेदार को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

amethi news
क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर.

मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के कसरावा गांव निवासी कोटेदार मोहम्मद मुख्तार को दबंगों ने रविवार देर शाम गोली मार दी. आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायज लिया और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में कोटेदार को गोली मारी गई है. इस घटना के बाद गांव तनातनी का माहौल है.

क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि कोटेदार और गांव के एक व्यक्ति के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. जिसको लेकर 14 मई को दोनों पक्षों में लड़ाई भी हुई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई थी. उसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी चली आ रही थी. रविवार को दूसरे पक्ष ने मौका पाकर कोटेदार को गोली मारी है.

बहरहाल पीड़ित पक्ष की तरफ से आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. पुलिस पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है. फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात होने से मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

अमेठी: मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के कसरावा गांव में रविवार देर रात दबंगों ने एक कोटेदार को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में दबंगों ने कोटेदार पर हमला किया. गंभीर हालत में घायल कोटेदार को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

amethi news
क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर.

मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के कसरावा गांव निवासी कोटेदार मोहम्मद मुख्तार को दबंगों ने रविवार देर शाम गोली मार दी. आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायज लिया और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में कोटेदार को गोली मारी गई है. इस घटना के बाद गांव तनातनी का माहौल है.

क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि कोटेदार और गांव के एक व्यक्ति के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. जिसको लेकर 14 मई को दोनों पक्षों में लड़ाई भी हुई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई थी. उसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी चली आ रही थी. रविवार को दूसरे पक्ष ने मौका पाकर कोटेदार को गोली मारी है.

बहरहाल पीड़ित पक्ष की तरफ से आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. पुलिस पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है. फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात होने से मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.