ETV Bharat / state

एसडीएम के अर्दली की हत्या का खुलासा: बेटे ने रिश्तेदार से करवायी हत्या, फिर लाश लगा दी ठिकाने, दोनों गिरफ्तार - अमेठी में एसडीएम के अर्दली की हत्या

अमेठी पुलिस ने मंगलवार को SDM के अर्दली की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया. अर्दली की हत्या जमीन को लेकर उसके बेटे ने ही करवायी थी. अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी और बेटे दोनों को गिरफ्तार (SDM orderly murder case solved in Amethi) कर लिया गया है.

Etv BharatCrime News UP SDM orderly murder case solved in Amethi
Etv Bharat Crime News UP SDM orderly murder case solved in Amethi
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 6:43 PM IST

अमेठी में अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह

अमेठी: मंगलवार को पुलिस ने अमेठी में एसडीएम के अर्दली की हत्या का खुलासा कर दिया. अर्दली के बेटे ने जमीन के लिए अपने पिता की हत्या एक रिश्तेदार से करवायी थी. अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी बेटे और हत्या करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गयी बाइक भी बरामद की गयी है.

अमेठी में 3 जनवरी 2024 को अर्पित पाण्डेय पुत्र शिवशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम महिमापुर थाना गौरीगंज ने अमेठी थाने पर तहरीर दी थी कि उसके पिता शिव शंकर पाण्डेय तहसील गौरीगंज में उप जिलाधिकारी गौरीगंज के अर्दली के पद पर काम करते थे. 31 दिसंबर को उसके पिता जब घर नहीं आये, तो काफी खोजबीन की गयी. उनका शव ताला रेलवे स्टेशन के पास मिला. बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा: अर्दली शिव शंकर पाण्डेय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई. पुलिस को जांच के दौरान पता लगा कि अर्दली का बेटा वारदात में शामिल था. पुलिस टीम ने गौरीगंज-अमेठी मार्ग पर शुक्लडीह मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को पकड़ा. इनका नाम अनुराग तिवारी उर्फ राम जी तिवारी पुत्र कृष्णदेव तिवारी निवासी ग्राम मधवापुर और अर्पित पाण्डेय उर्फ गणेश पुत्र शिवशंकर पाण्डेय उर्फ भोला पाण्डेय निवासी ग्राम महिमापुर है.

जमीनी विवाद को लेकर हत्या: पुलिस को आरोपी अनुराग तिवारी ने बताया कि अर्पित पाण्डेय उसके बड़े भाई अरुण तिवारी का सगा साला है. अर्पित पाण्डेय और इनके पिता शिवशंकर पाण्डेय (मृतक) के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. शिवशंकर पाण्डेय ने अपनी जमीन को बेचने के लिये इकरारनामा किया था। अपने वेतन तथा केसीसी पर भी लोन लिये थे. इस कारण परिवार में कलह हो रहा था.

बेटे ने बनाया पिता की हत्या का प्लान: अनुराग तिवारी ने बताया कि 31 दिसंबर 2023 को वह अर्पित पाण्डेय के घर गया था. वहां उसने अर्पित पाण्डेय के साथ शिवशंकर पाण्डेय की हत्या का प्लान बनाया था. रात 9:45 बजे शिवशंकर पाण्डेय तहसील गौरींगंज से ड्यूटी करने के बाद साइकिल से अपने घर आ रहे थे. अनुराग ने ग्राम सराय भागमती नहर पुलिया के पास लोहे की पाइप से शिवशंकर पाण्डेय पर प्रहार किया, तो वह साइकिल से गिर गये.

बेटे को हत्यारे ने दी मर्डर की जानकारी: इसके बाद उसने लोहे का पाइप शिवशंकर के गले पर रखकर दबा दिया. इससे एसडीएम के अर्दली उन की मौके पर मौत हो गयी. इसके बाद उसकी लाश खजूरी रेलवे क्रासिंग के पास फेंक दी. शिवशंकर पाण्डेय की साइकिल और जूते ग्राम शुक्लडीह से होकर जाने वाली नहर में फेके थे. साक्ष्य छिपाने के लिए उसने वापस आते समय मफलर के साथ टोपी को जला दिया था. उसके बाद शिव शंकर पाण्डेय की हत्या की सूचना उनके बेटे अर्पित पाण्डेय को दी थी. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, परिजनों ने दोनों को पकड़कर करा दी शादी

अमेठी में अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह

अमेठी: मंगलवार को पुलिस ने अमेठी में एसडीएम के अर्दली की हत्या का खुलासा कर दिया. अर्दली के बेटे ने जमीन के लिए अपने पिता की हत्या एक रिश्तेदार से करवायी थी. अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी बेटे और हत्या करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गयी बाइक भी बरामद की गयी है.

अमेठी में 3 जनवरी 2024 को अर्पित पाण्डेय पुत्र शिवशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम महिमापुर थाना गौरीगंज ने अमेठी थाने पर तहरीर दी थी कि उसके पिता शिव शंकर पाण्डेय तहसील गौरीगंज में उप जिलाधिकारी गौरीगंज के अर्दली के पद पर काम करते थे. 31 दिसंबर को उसके पिता जब घर नहीं आये, तो काफी खोजबीन की गयी. उनका शव ताला रेलवे स्टेशन के पास मिला. बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा: अर्दली शिव शंकर पाण्डेय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई. पुलिस को जांच के दौरान पता लगा कि अर्दली का बेटा वारदात में शामिल था. पुलिस टीम ने गौरीगंज-अमेठी मार्ग पर शुक्लडीह मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को पकड़ा. इनका नाम अनुराग तिवारी उर्फ राम जी तिवारी पुत्र कृष्णदेव तिवारी निवासी ग्राम मधवापुर और अर्पित पाण्डेय उर्फ गणेश पुत्र शिवशंकर पाण्डेय उर्फ भोला पाण्डेय निवासी ग्राम महिमापुर है.

जमीनी विवाद को लेकर हत्या: पुलिस को आरोपी अनुराग तिवारी ने बताया कि अर्पित पाण्डेय उसके बड़े भाई अरुण तिवारी का सगा साला है. अर्पित पाण्डेय और इनके पिता शिवशंकर पाण्डेय (मृतक) के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. शिवशंकर पाण्डेय ने अपनी जमीन को बेचने के लिये इकरारनामा किया था। अपने वेतन तथा केसीसी पर भी लोन लिये थे. इस कारण परिवार में कलह हो रहा था.

बेटे ने बनाया पिता की हत्या का प्लान: अनुराग तिवारी ने बताया कि 31 दिसंबर 2023 को वह अर्पित पाण्डेय के घर गया था. वहां उसने अर्पित पाण्डेय के साथ शिवशंकर पाण्डेय की हत्या का प्लान बनाया था. रात 9:45 बजे शिवशंकर पाण्डेय तहसील गौरींगंज से ड्यूटी करने के बाद साइकिल से अपने घर आ रहे थे. अनुराग ने ग्राम सराय भागमती नहर पुलिया के पास लोहे की पाइप से शिवशंकर पाण्डेय पर प्रहार किया, तो वह साइकिल से गिर गये.

बेटे को हत्यारे ने दी मर्डर की जानकारी: इसके बाद उसने लोहे का पाइप शिवशंकर के गले पर रखकर दबा दिया. इससे एसडीएम के अर्दली उन की मौके पर मौत हो गयी. इसके बाद उसकी लाश खजूरी रेलवे क्रासिंग के पास फेंक दी. शिवशंकर पाण्डेय की साइकिल और जूते ग्राम शुक्लडीह से होकर जाने वाली नहर में फेके थे. साक्ष्य छिपाने के लिए उसने वापस आते समय मफलर के साथ टोपी को जला दिया था. उसके बाद शिव शंकर पाण्डेय की हत्या की सूचना उनके बेटे अर्पित पाण्डेय को दी थी. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, परिजनों ने दोनों को पकड़कर करा दी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.