अमेठी: कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने एक पत्र ट्वीट कर 5 अगस्त को होने वाली दिशा वर्चुअल मीटिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि इतनी महत्वपूर्ण मीटिंग जिले से दूर बैठकर की जा रही है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया. उनका आरोप है ऐसे कठिन समय में स्थानीय सांसद अपने संसदीय क्षेत्र से दूर हैं और पिछले एक साल से क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया.
सस्ती लोकप्रियता के लिए अनैतिक काम करने का लगाया आरोप
5 अगस्त को हुई दिशा वर्चुअल मीटिंग में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा दिल्ली से भाग लेने पर कांग्रेसी एमएलसी दीपक सिंह ने विरोध दर्ज करते हुए एक पत्र ट्वीट किया है. उनका कहना है कि जनसुनवाई के दौरान भी लोगों की आवाज दबाई जा रही है. इसका वीडियो भी केंद्रीय मंत्री को शेयर करने की बात की. दीपक सिंह ने केंद्रीय मंत्री पर सस्ती लोकप्रियता के लिए अनैतिक काम करने का आरोप लगाया. उनका आरोप है कि कांग्रेस के चलाए गए अभियानों का नाम बदल दिया गया. इसके बावजूद उसको लेकर न कोई मीटिंग हो रही है और न ही कोई काम.
अपने मंत्रालय से क्षेत्र में कोई काम न कराने का लगाया आरोप
कांग्रेस एमएलसी ने स्थानीय सांसद पर आरोप लगाया कि सांसद बनने के बाद वह अपने संसदीय क्षेत्र में मात्र 10 घंटे रही हैं. उन्होंने इस बात को आंकड़ों के माध्यम से सिद्ध भी किया. कांग्रेस नेता ने केंद्रीय मंत्री पर अमेठी के साथ अछूत जैसा व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. उनका आरोप है के केंद्रीय मंत्री के मंत्रालय से क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है.