अमेठीः केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी द्वारा बेंगलुरु में दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है. काग्रेस नेताओं द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तीन तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं. एक तरफ राहुल गांधी द्वारा स्वामी विवेकानंद मेमोरियल जाने की तस्वीर तो दूसरी तरफ स्मृति का बयान और भारत जोड़ो यात्रा का वीडियो है. कांग्रेस नेताओं ने स्मृति ईरानी के वीडियो को शेयर कर उसे प्रोपेगेंडा बताते हुए तंज कसा है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के ऊपर तंज कसते हुए दीपक सिंह ने ट्विटर वार किया है. पूर्व एमएलसी और कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने लिखा है कि स्मृति ईरानी जी आपको बार-बार निर्लज्ज क्यों होना पड़ता है? भाजपा रोज "झूठ बोलो अभियान" पर रहती है? उन्होंने आगे लिखा है कि आपके स्क्रिप्ट भाषण का पन्ना गायब हो जाता है? अथवा आपको उस गाने वाली बीमारी हो गयी मैं तो राहुल-राहुल चिल्लाउंगी. आगे दीपक सिंह लिखते हैं कि या तो राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से से नींद उड़ गई है.
-
स्मृति ईरानी जी आपको बार-बार निर्लज्ज क्यों होना पड़ता है?
— Deepak Singh दीपक सिंह (@DeepakSinghINC) September 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भाजपा रोज "झूठ बोलो अभियान" पर रहती है?
आपके स्क्रीप्ट भाषण का पन्ना गायब हो जाता है?
अथवा आपको उस गाने वाली बीमारी हो गयी मैं तो राहुल-राहुल चिल्लाउंगी...😀..😂..?
य राहुल गांधी के #BhartaJodoYatra से नींद उड़ गई? pic.twitter.com/J8KsQWXTrT
">स्मृति ईरानी जी आपको बार-बार निर्लज्ज क्यों होना पड़ता है?
— Deepak Singh दीपक सिंह (@DeepakSinghINC) September 12, 2022
भाजपा रोज "झूठ बोलो अभियान" पर रहती है?
आपके स्क्रीप्ट भाषण का पन्ना गायब हो जाता है?
अथवा आपको उस गाने वाली बीमारी हो गयी मैं तो राहुल-राहुल चिल्लाउंगी...😀..😂..?
य राहुल गांधी के #BhartaJodoYatra से नींद उड़ गई? pic.twitter.com/J8KsQWXTrTस्मृति ईरानी जी आपको बार-बार निर्लज्ज क्यों होना पड़ता है?
— Deepak Singh दीपक सिंह (@DeepakSinghINC) September 12, 2022
भाजपा रोज "झूठ बोलो अभियान" पर रहती है?
आपके स्क्रीप्ट भाषण का पन्ना गायब हो जाता है?
अथवा आपको उस गाने वाली बीमारी हो गयी मैं तो राहुल-राहुल चिल्लाउंगी...😀..😂..?
य राहुल गांधी के #BhartaJodoYatra से नींद उड़ गई? pic.twitter.com/J8KsQWXTrT
-
झूठ बहुत बोलती हैं @smritiirani
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बार बार पकड़ ली जाती हैं https://t.co/Lg4InJilM3
">झूठ बहुत बोलती हैं @smritiirani
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 12, 2022
बार बार पकड़ ली जाती हैं https://t.co/Lg4InJilM3झूठ बहुत बोलती हैं @smritiirani
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 12, 2022
बार बार पकड़ ली जाती हैं https://t.co/Lg4InJilM3
कांग्रेस नेताओं ने तंज कसा
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने स्मृति ईरानी के बयान को प्रोपेगेंडा बताते हुए कहा कि चल झूठी, इतना सिली झूठ बोलते हुए शर्म नहीं आती. अपने इस पोस्ट के साथ कांग्रेस नेता ने विवेकानंद को प्रणाम करते राहुल गांधी का वीडियो भी शेयर किया है.
-
Chal Jhoothi...
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इतना 'Silly' झूठ बोलते हुए शर्म नही आती? pic.twitter.com/CrRuBwIo4G
">Chal Jhoothi...
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 12, 2022
इतना 'Silly' झूठ बोलते हुए शर्म नही आती? pic.twitter.com/CrRuBwIo4GChal Jhoothi...
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 12, 2022
इतना 'Silly' झूठ बोलते हुए शर्म नही आती? pic.twitter.com/CrRuBwIo4G
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने स्मृति ईरानी को टैग कर लिखा, ‘ झूठ बहुत बोलती हैं, बार-बार पकड़ ली जाती हैं.
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने स्मृति ईरानी और उनके दफ्तर को टैग करते हुए लिखा कि 'भाई मैं टैग कर देती हूं सिली सोल बार वाली को, चल झूठी कहीं की.
पढ़ेंः 'भारत जोड़ो यात्रा' पर ईरानी का राहुल से सवाल, भारत को तोड़ने का दुस्साहस किसने किया
बता दें, कि स्मृति ईरानी ने बेंगलुरु में शनिवार 11 सितंबर को जन स्पंदन कार्यक्रम में राहुल गांधी पर राजद्रोह का आरोप लगाते हुए कहा कि आज मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती हूं कि आप कहते हैं भारत को जोड़ने के लिए आप यात्रा कर रहे हैं. अरे मगर कन्याकुमारी से चले तो कम से कम इतनी निर्लज्जता तो न दिखाते स्वामी विवेकानंद जी को प्रमाण करके तो जाते, लेकिन वे भी राहुल गांधी को स्वीकार नहीं. स्मृति ईरानी के इसी बयान पर कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के विवेकानंद मेमोरियल जाने का वीडियो शेयर कर निशाना साधा.
पढ़ेंः राज्यमंत्री मनोहर लाल बोले, 2024 के चुनाव के लिए बीजेपी पहले से तैयार है