ETV Bharat / state

राज्यमंत्री मयंकेश्वर के भाई को श्रद्धांजलि देने अमेठी पहुंचे सीएम योगी - Mayankeshwar Sharan Singhs brother passes away

विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह के भाई के निधन पर सीएम योगी शोक व्यक्त करने अमेठी के तिलोई पहुंचे. यहां उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया.

etv bharat
शोक व्यक्त करने पहुंचे सीएम
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 10:49 PM IST

अमेठी: राज्यमंत्री व तिलोई विधानसभा विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह के भाई के निधन के बाद लगातार पार्टी के पदाधिकारियों का आना-जाना जारी है. मंगलवार को मयंकेश्वर शरण सिंह के छोटे भाई के तेरहवी भोज के कार्यक्रम में सीएम योगी पहुंचे. जहां उन्होंने विधायक से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और स्व.अभिषेक शरण सिंह की प्रतिमा फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दीं.

शोक संवेदना व्यक्त करने अमेठी पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने मयंकेश्वर शरण सिंह के परिवार वालों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में भगवान शोक संतृप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. इससे पहले 7 जुलाई को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी विधायक के आवास पर अंत्येष्टि में शामिल हुए थे. 14 जुलाई को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी विधायक के आवास पहुंचकर शोक संवेदना दी थी. 15 जुलाई को कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह को शोक संवेदना देने उनके आवास पर पहुंचे थे.

मयंकेश्वर शरण सिंह के छोटे भाई अभिषेकशरण सिंह उर्फ लाल बाबा का 6 जुलाई को लखनऊ के SGPGI हास्पिटल में निधन हो गया था. लाल बाबा बीते कई वर्षों से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे. वर्ष 2012 में लाल बाबा का लीवर ट्रांसप्लांट हुआ था. इसके बाद से वह लगातार लीवर सम्बंधित बीमारी से परेशान रहते थे.

यह भी पढे़ं:सीएम योगी ने की बैठक, कहा मंत्रियों को विपक्ष के नेताओं की समस्या व सुझाव को भी सुनना चाहिए

जिसका इलाज SGPGI हॉस्पिटल में लंबे समय से चल रहा था. लीवर की बीमारी के चलते वह अन्य कई बीमारियों से भी ग्रसित हो गए थे. 6 जुलाई की देर रात उनका पार्थिव शरीर तिलोई स्थित उनके आवास राजभवन पहुंचा. अंतिम संस्कार 7 जुलाई को पूरे रीति-रेवाज के अनुसार तिलोई में किया गया. अभिषेक शरण सिंह की तेरहवी का कार्यक्रम उनके आवास राज भवन में किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमेठी: राज्यमंत्री व तिलोई विधानसभा विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह के भाई के निधन के बाद लगातार पार्टी के पदाधिकारियों का आना-जाना जारी है. मंगलवार को मयंकेश्वर शरण सिंह के छोटे भाई के तेरहवी भोज के कार्यक्रम में सीएम योगी पहुंचे. जहां उन्होंने विधायक से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और स्व.अभिषेक शरण सिंह की प्रतिमा फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दीं.

शोक संवेदना व्यक्त करने अमेठी पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने मयंकेश्वर शरण सिंह के परिवार वालों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में भगवान शोक संतृप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. इससे पहले 7 जुलाई को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी विधायक के आवास पर अंत्येष्टि में शामिल हुए थे. 14 जुलाई को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी विधायक के आवास पहुंचकर शोक संवेदना दी थी. 15 जुलाई को कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह को शोक संवेदना देने उनके आवास पर पहुंचे थे.

मयंकेश्वर शरण सिंह के छोटे भाई अभिषेकशरण सिंह उर्फ लाल बाबा का 6 जुलाई को लखनऊ के SGPGI हास्पिटल में निधन हो गया था. लाल बाबा बीते कई वर्षों से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे. वर्ष 2012 में लाल बाबा का लीवर ट्रांसप्लांट हुआ था. इसके बाद से वह लगातार लीवर सम्बंधित बीमारी से परेशान रहते थे.

यह भी पढे़ं:सीएम योगी ने की बैठक, कहा मंत्रियों को विपक्ष के नेताओं की समस्या व सुझाव को भी सुनना चाहिए

जिसका इलाज SGPGI हॉस्पिटल में लंबे समय से चल रहा था. लीवर की बीमारी के चलते वह अन्य कई बीमारियों से भी ग्रसित हो गए थे. 6 जुलाई की देर रात उनका पार्थिव शरीर तिलोई स्थित उनके आवास राजभवन पहुंचा. अंतिम संस्कार 7 जुलाई को पूरे रीति-रेवाज के अनुसार तिलोई में किया गया. अभिषेक शरण सिंह की तेरहवी का कार्यक्रम उनके आवास राज भवन में किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.