ETV Bharat / state

राहुल गांधी को सीएम योगी का जवाब, बोले-आज भी कहते हैं, कल भी कहेंगे...गर्व से कहो हम हिंदू हैं - Smriti Irani in Amethi

अमेठी में आयोजित जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्ववादी वाले बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज भी कहते हैं, कल भी कहेंगे...गर्व से कहो हम हिंदू हैं.

asdf
asdf
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 6:46 PM IST

अमेठीः सीएम योगी आदित्यनाथ ने 86.42 करोड़ की लागत से निर्मित 200 शैय्या का जिला स्तरीय रेफरल अस्पताल रिमोट का बटन दबाकर जनता को सौंपा. सीएम ने 293 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कालेज की आधारशिला भी रखी. इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्ववादी वाले बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज भी कहते हैं, कल भी कहेंगे...गर्व से कहो हम हिंदू हैं.

जन विश्वास यात्रा के समापन पर अमेठी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. प्रतीक चिन्ह के रूप में राम मंदिर और विजय की प्रतीक गदा देकर सम्मानित किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिमोट का बटन दबाकर करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में यह कहा.

उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे की हम एक्सीडेंटल हिंदू हैं, आज वे हिंदू और हिदुत्व की परिभाषा दे रहे हैं. उनसे कहना चाहूंगा कि तब भी कहते थे, आज भी कहते हैं, आगे भी कहेंगे कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं.

ये भी पढ़ेंः LaKhimpur Kheri Case: मंत्री अजय टेनी का बेटा आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी, 5 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल


उन्होंने आगे कहा कि देश में सांप्रदायिकता विरोधी कानून लाकर इस देश के हिंदुओं को कैद कर देना चाहते थे, उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करना चाहते थे और जब कोई चुनाव आता था तब ये निकल पड़ते थे हिंदू बनने.

जिन लोगों ने विभाजनकारी राजनीति को सदैव अपनाया, विघटन और विभाजन जिनके जींस का हिस्सा है, जिनके पूर्वज कहते थे हम तो एक्सीडेंटली हिंदू हैं तो वे लोग अपने को हिंदू नहीं बोल सकते.

कोरोना काल में सपा, कांग्रेस, बसपा का कोई भी कार्यकर्ता, कोई नेता, कोई जन प्रतिनिधि, राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता के बीच में नहीं था. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का बुलडोजर जब चलता है तो सपा के बबुआ को बुरा लगता है. भाई-बहन को बुरा लगता है.

ये कहा था राहुल गांधी ने...

गौरतलब है कि जयपुर में दिसंबर में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहा था कि देश की राजनीति में आज दो शब्दों के मतलब अलग हैं. एक शब्द हिन्दू दूसरा शब्द हिन्दुत्ववादी. ये एक चीज नहीं है, ये दो अलग शब्द हैं और इनका मतलब बिल्कुल अलग है. मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं हूं. महात्मा गांधी हिंदू थे और नाथूराम गोडसे हिंदुत्ववादी.

केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने विपक्षी दलों पर बोला हमला.

स्मृति ईरानी ने भी राहुल-प्रियंका पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने जगदीशपुर के मुबारकपुर में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला बोला. कहा कि आज पूछना चाहती हूं, उनसे जो दंभ भरते हैं रिश्तों का, जो दुहाई देते हैं महिला होने की, पचास साल आपका एकक्षत्र राज रहा इस जनपद में, ढाई लाख बहनें ऐसी थीं जिनके पास कभी डॉक्टर के पास इलाज कराने का पैसा नहीं था. आप एक जनपद को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा नहीं दे पाएं. आज उत्तर प्रदेश को झूठे वादे देने का आप पाप कर रहे हैं. इसके साथ ही तिलोई में बनने वाले मेडिकल कालेज का भूमि पूजन भी उन्होंने किया. कार्यक्रम में 200 बेड के जिला रेफरल अस्पताल का शुभारंभ भी किया गया. करीब 292 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज का न‍िर्माण होना. 86 करोड़ की लागत से 200 बेड का रेफरल अस्पताल बना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमेठीः सीएम योगी आदित्यनाथ ने 86.42 करोड़ की लागत से निर्मित 200 शैय्या का जिला स्तरीय रेफरल अस्पताल रिमोट का बटन दबाकर जनता को सौंपा. सीएम ने 293 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कालेज की आधारशिला भी रखी. इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्ववादी वाले बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज भी कहते हैं, कल भी कहेंगे...गर्व से कहो हम हिंदू हैं.

जन विश्वास यात्रा के समापन पर अमेठी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. प्रतीक चिन्ह के रूप में राम मंदिर और विजय की प्रतीक गदा देकर सम्मानित किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिमोट का बटन दबाकर करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में यह कहा.

उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे की हम एक्सीडेंटल हिंदू हैं, आज वे हिंदू और हिदुत्व की परिभाषा दे रहे हैं. उनसे कहना चाहूंगा कि तब भी कहते थे, आज भी कहते हैं, आगे भी कहेंगे कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं.

ये भी पढ़ेंः LaKhimpur Kheri Case: मंत्री अजय टेनी का बेटा आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी, 5 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल


उन्होंने आगे कहा कि देश में सांप्रदायिकता विरोधी कानून लाकर इस देश के हिंदुओं को कैद कर देना चाहते थे, उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करना चाहते थे और जब कोई चुनाव आता था तब ये निकल पड़ते थे हिंदू बनने.

जिन लोगों ने विभाजनकारी राजनीति को सदैव अपनाया, विघटन और विभाजन जिनके जींस का हिस्सा है, जिनके पूर्वज कहते थे हम तो एक्सीडेंटली हिंदू हैं तो वे लोग अपने को हिंदू नहीं बोल सकते.

कोरोना काल में सपा, कांग्रेस, बसपा का कोई भी कार्यकर्ता, कोई नेता, कोई जन प्रतिनिधि, राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता के बीच में नहीं था. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का बुलडोजर जब चलता है तो सपा के बबुआ को बुरा लगता है. भाई-बहन को बुरा लगता है.

ये कहा था राहुल गांधी ने...

गौरतलब है कि जयपुर में दिसंबर में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहा था कि देश की राजनीति में आज दो शब्दों के मतलब अलग हैं. एक शब्द हिन्दू दूसरा शब्द हिन्दुत्ववादी. ये एक चीज नहीं है, ये दो अलग शब्द हैं और इनका मतलब बिल्कुल अलग है. मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं हूं. महात्मा गांधी हिंदू थे और नाथूराम गोडसे हिंदुत्ववादी.

केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने विपक्षी दलों पर बोला हमला.

स्मृति ईरानी ने भी राहुल-प्रियंका पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने जगदीशपुर के मुबारकपुर में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला बोला. कहा कि आज पूछना चाहती हूं, उनसे जो दंभ भरते हैं रिश्तों का, जो दुहाई देते हैं महिला होने की, पचास साल आपका एकक्षत्र राज रहा इस जनपद में, ढाई लाख बहनें ऐसी थीं जिनके पास कभी डॉक्टर के पास इलाज कराने का पैसा नहीं था. आप एक जनपद को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा नहीं दे पाएं. आज उत्तर प्रदेश को झूठे वादे देने का आप पाप कर रहे हैं. इसके साथ ही तिलोई में बनने वाले मेडिकल कालेज का भूमि पूजन भी उन्होंने किया. कार्यक्रम में 200 बेड के जिला रेफरल अस्पताल का शुभारंभ भी किया गया. करीब 292 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज का न‍िर्माण होना. 86 करोड़ की लागत से 200 बेड का रेफरल अस्पताल बना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 3, 2022, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.