अमेठी: अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी में हैं. इस दौरान ताला स्थित मुकुटनाथ धाम स्मृति ईरानी ने 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल हो कर जनता की समस्याओं को सुना. लोगों की समस्याएं सुनने के बाद उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी.
स्मृति ईरानी सगरा तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इसके बाद लखनऊ डीआरएम संजय त्रिपाठी के साथ अमेठी, गौरीगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई का उद्घाटन किया. रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद स्मृति ईरानी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में अमेठी के विकास व ऊंचाहार, अमेठी और सुलतानपुर नई रेल लाइन के दोहरीकरण के संबंध में बैठक की.
इस दौरान अधिकारियों को अमेठी के विकास के लिए दिशा-निर्देश दिया. वहीं स्मृति रात्रि विश्राम जिला मुख्यालय गौरीगंज में करेंगी. दूसरे दिन स्मृति ईरानी गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आशा सम्मेलन में शामिल तथा प्राइमरी स्कूल के लिए किचन गार्डन स्कीम लॉन्च करेंगी. उसके बाद आर्मी रिक्रूटमेंट के लिए आर्मी चीफ के साथ मीटिंग कर लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी.