अमेठी: जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के एक बैंक में ऑडिट करने आए ऑडिटर को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार ज्ञानेन्द्र कुमार कस्बा के एक बैंक में ऑडिट करने आए थे. इसी दौरान दिल्ली से आई सीबीआई टीम ने उनको हिरासत में ले लिया.
आरोप है कि बिहार की राजधानी पटना के एक बैंक में रहते हुए ज्ञानेन्द्र कुमार के कार्यकाल में करोड़ों रुपये की हेरा-फेरी हुई थी, जिसके बाद पटना में ही इनके खिलाफ हेरा फेरी की धाराओं में केस दर्ज किया गया था. फरवरी माह में इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया था.
ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: अपने ही बाल खा जाती थी 15 साल की बच्ची, पेट से निकला दो किलो बाल
मामले की जांच कर रहे सीबीआई की टीम ने ऑडिटर को अमेठी के मुसाफिरखाना से हिरासत में ले लिया. गिरफ्तारी के बाद मंगलवार की शाम ज्ञानेन्द्र का सीएचसी मुसाफिरखाना में मेडिकल परीक्षण कराया गया. मेडिकल परीक्षण के बाद इनको ट्रांजिट रिमांड के लिए न्यायालय ले जाया गया. कोतवाली प्रभारी मुसाफिरखाना अवधेश कुमार के मुताबिक ज्ञानेंद्र कुमार टीकममांझी भागलपुर बिहार का रहने वाला है.