अमेठी/हाथरस: मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी (Indecent remarks on Mulayam Singh Yadav) करना एक युवक को महंगा पड़ गया. अमेठी पुलिस ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सेवाला पूरब गांव निवासी लवलेश तिवारी ओनेक तिवारी नाम से फेसबुक आईडी चलाता है. पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद लवलेश ने फेसबुक पर कई पोस्ट शेयर किए. इन पोस्ट में मुलायम सिंह पर अभद्र टिप्पणी की गई थी. इन पोस्ट्स को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला, जिसके बाद सपा जिलाध्यक्ष रामउदित यादव ने इसकी शिकायत एसपी इलमारन से की. इस पर एसपी ने तत्काल अमेठी एसएचओ को मुकदमा दर्ज करने आदेश दिया.
फिलहाल सपा जिलाध्यक्ष की तहरीर पर अमेठी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक अभी पंजाब के लुधियाना शहर में रह रहा है. अमेठी एसएचओ अरुण द्विवेदी ने बताया कि राम उदित यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी युवक अभी लुधियाना में है.
हाथरस में भी नेताजी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज
हाथरस के सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव सुसाइड खुर्द के एक युवक ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के खिलाफ अपनी फेसबुक आईडी पर अभद्र टिप्पणी की. इसे लेकर समाजवादी पार्टी के लोगों ने इस युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की. समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन के बाद से ही ओम तोमर नाम का लड़का लगातार अभद्र टिप्पणी कर रहा है. आज इस मामले को लेकर सोमवार को हम लोगों ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. हमने युवक के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: गंगा में विसर्जित की गई मुलायम सिंह यादव की अस्थियां, अखिलेश यादव ने पूरा किया कर्मकांड