ETV Bharat / state

राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान के बस कंडक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अमेठी के राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान के बस कंडक्टर रमेश कुमार मौर्या की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. दोपहर ढाई बजे रमेश कुमार ने पत्नी और बच्चों से बात की थी. खाना खाने के बाद रमेश कुमार की अचानक तबीयत खराब हो गयी. सहयोगी कर्मचारी जब तक फुरसतगंज अस्पताल लेकर पहुंचे रमेश कुमार दम तोड़ चुका था.

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 12:35 AM IST

राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान के बस कंडक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान के बस कंडक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अमेठी: जिले के बहादुरपुर में स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान के बस कंडक्टर रमेश कुमार मौर्या की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. दोपहर ढाई बजे रमेश कुमार ने पत्नी और बच्चों से बात की थी. खाना खाने के बाद रमेश कुमार की अचानक तबीयत खराब हो गयी. सहयोगी कर्मचारी जब तक फुरसतगंज अस्पताल लेकर पहुंचे रमेश कुमार दम तोड़ चुका था.

रमेश कुमार रायबरेली जनपद के भवानीदीनपुर थाना ऊंचाहार के रहने वाले थे. रमेश की आयु 40 वर्ष थी. पिछले 10 वर्षों से अमेठी के जायस थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान में बस कंडक्टर के पद पर कार्य कर रहे थे.

दरअसल, रमेश की जैसे ही तबीयत खराब हुई कर्मचारियों ने उनके घर वालों को सूचना दी. जब तक परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज पहुंचे तब तक रमेश कुमार की मृत्यु हो चुकी थी. वहीं घटना के बाद परिजन संस्थान के जिम्मेदार अधिकारियों की तलाश किए लेकिन सभी लोग नदारत थे. इस बात को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश भी दिखा.

पीड़ित परिजनों को रमेश के साथी कर्मचारियों ने जानकारी दी कि खाना खाने के बाद पेट में अचानक दर्द हुआ. उसके बाद कुछ ही देर में उनकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित परिजनों को मौके पर पहुंची फुरसतगंज पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया.

पति की मौत की खबर सुनकर अस्पताल पहुंची पत्नी सुशीला मौर्या का रो-रोकर बुरा हाल था. वो कई बार बेहोश भी हो गयी. मृतक रमेश कुमार मौर्या की दो बेटी और एक बेटा है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. एसपी यादव ने बताया कि रमेश कुमार मौर्या अस्पताल पहुंचने से लगभग आधा घंटा पूर्व ही दम तोड़ चुके थे. वहीं मौके पर पहुंचे प्रभारी फुरसतगंज प्रेमचंद सिंह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.

अमेठी: जिले के बहादुरपुर में स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान के बस कंडक्टर रमेश कुमार मौर्या की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. दोपहर ढाई बजे रमेश कुमार ने पत्नी और बच्चों से बात की थी. खाना खाने के बाद रमेश कुमार की अचानक तबीयत खराब हो गयी. सहयोगी कर्मचारी जब तक फुरसतगंज अस्पताल लेकर पहुंचे रमेश कुमार दम तोड़ चुका था.

रमेश कुमार रायबरेली जनपद के भवानीदीनपुर थाना ऊंचाहार के रहने वाले थे. रमेश की आयु 40 वर्ष थी. पिछले 10 वर्षों से अमेठी के जायस थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान में बस कंडक्टर के पद पर कार्य कर रहे थे.

दरअसल, रमेश की जैसे ही तबीयत खराब हुई कर्मचारियों ने उनके घर वालों को सूचना दी. जब तक परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज पहुंचे तब तक रमेश कुमार की मृत्यु हो चुकी थी. वहीं घटना के बाद परिजन संस्थान के जिम्मेदार अधिकारियों की तलाश किए लेकिन सभी लोग नदारत थे. इस बात को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश भी दिखा.

पीड़ित परिजनों को रमेश के साथी कर्मचारियों ने जानकारी दी कि खाना खाने के बाद पेट में अचानक दर्द हुआ. उसके बाद कुछ ही देर में उनकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित परिजनों को मौके पर पहुंची फुरसतगंज पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया.

पति की मौत की खबर सुनकर अस्पताल पहुंची पत्नी सुशीला मौर्या का रो-रोकर बुरा हाल था. वो कई बार बेहोश भी हो गयी. मृतक रमेश कुमार मौर्या की दो बेटी और एक बेटा है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. एसपी यादव ने बताया कि रमेश कुमार मौर्या अस्पताल पहुंचने से लगभग आधा घंटा पूर्व ही दम तोड़ चुके थे. वहीं मौके पर पहुंचे प्रभारी फुरसतगंज प्रेमचंद सिंह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.