ETV Bharat / state

BSA ने शिक्षकों पर की बड़ी कार्रवाई, 797 स्कूलों के शिक्षकों का रोका वेतन - District Basic Education Officer Dr. Arvind Pathak

अमेठी में स्कूल चलो अभियान के तहत लक्ष्य ना पूरा होने पर बीएसए ने 797 विद्यालयों के शिक्षकों और 2 बीईओ का वेतन रोक दिया है.

etv bharat
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक
author img

By

Published : May 12, 2022, 7:12 PM IST

अमेठी: अमेठी में स्कूल चलो अभियान के तहत लक्ष्य ना पूरा होने पर बीएसए ने शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है. बीएसए ने 797 विद्यालयों के शिक्षकों और 2 बीईओ का वेतन रोक दिया है. वहीं, बीएसए द्वारा अचानक इतने शिक्षकों पर कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.

परिषदीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या में इजाफा करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने नवीन सत्र की शुरुआत में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की गई थी. इसके तहत बेसिक शिक्षा कार्यालय अमेठी द्वारा जिले में 38,038 बच्चों का नामांकन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लक्ष्य तय करने के बाद स्कूल में कार्यरत प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों को डोर-टू-डोर कैंप कर लक्ष्य प्राप्त करने के दिशा निर्देश जारी किए गए थे. इसके बावजूद शिक्षकों की ओर से जिले में लापरवाही बरती गई है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक

यह भी पढ़ें- अब सरकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे पूर्व मंत्री, आदेश जारी

इसी के चलते जिला समन्वयक अरूण कुमार त्रिपाठी ने नामांकन कार्य की समीक्षा की तो अमेठी ब्लॉक में 18, बहादुरपुर में 12, भादर में 52, भेटुआ में 53, गौरीगंज में 94, जगदीशपुर में 57, जामो में 115, मुसाफिरखाना में 64, शाहगढ़ में 39, शुकुलबाजार में 25, संग्रामपुर में 94, सिंहपुर में 39 और तिलोई में 48 स्कूलों में 30 सितंबर 2021 में पंजीकृत बच्चों से भी कम नामांकन शैक्षिक सत्र में होने का मामला सामने आया. इसके बाद बीएसए ने बीईओ संग्रामपुर और सिंहपुर के साथ लक्ष्य के अनुसार नामांकन नहीं करने वाले जिले में 797 परिषदीय स्कूलों में कार्यरत प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक समेत लगभग 2400 स्टॉफ के अग्रिम आदेश तक वेतन आहरण पर रोक लगा दी है.

वहीं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि जिन स्कूलों में लक्ष्य के सापेक्ष नामांकन नहीं हुआ था. वहां के शिक्षकों को 20 मई तक लक्ष्य पूरा करने की चेतावनी दी गई है. शिक्षा अधिकारी ने कहा मुझे उम्मीद है कि सभी शिक्षक जल्द ही लक्ष्य पूर्ण कर लेंगे और अगर निर्धारित समय सीमा पर लक्ष्य पूर्ण हुआ तो पुनः इस मामले में मंथन किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमेठी: अमेठी में स्कूल चलो अभियान के तहत लक्ष्य ना पूरा होने पर बीएसए ने शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है. बीएसए ने 797 विद्यालयों के शिक्षकों और 2 बीईओ का वेतन रोक दिया है. वहीं, बीएसए द्वारा अचानक इतने शिक्षकों पर कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.

परिषदीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या में इजाफा करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने नवीन सत्र की शुरुआत में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की गई थी. इसके तहत बेसिक शिक्षा कार्यालय अमेठी द्वारा जिले में 38,038 बच्चों का नामांकन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लक्ष्य तय करने के बाद स्कूल में कार्यरत प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों को डोर-टू-डोर कैंप कर लक्ष्य प्राप्त करने के दिशा निर्देश जारी किए गए थे. इसके बावजूद शिक्षकों की ओर से जिले में लापरवाही बरती गई है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक

यह भी पढ़ें- अब सरकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे पूर्व मंत्री, आदेश जारी

इसी के चलते जिला समन्वयक अरूण कुमार त्रिपाठी ने नामांकन कार्य की समीक्षा की तो अमेठी ब्लॉक में 18, बहादुरपुर में 12, भादर में 52, भेटुआ में 53, गौरीगंज में 94, जगदीशपुर में 57, जामो में 115, मुसाफिरखाना में 64, शाहगढ़ में 39, शुकुलबाजार में 25, संग्रामपुर में 94, सिंहपुर में 39 और तिलोई में 48 स्कूलों में 30 सितंबर 2021 में पंजीकृत बच्चों से भी कम नामांकन शैक्षिक सत्र में होने का मामला सामने आया. इसके बाद बीएसए ने बीईओ संग्रामपुर और सिंहपुर के साथ लक्ष्य के अनुसार नामांकन नहीं करने वाले जिले में 797 परिषदीय स्कूलों में कार्यरत प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक समेत लगभग 2400 स्टॉफ के अग्रिम आदेश तक वेतन आहरण पर रोक लगा दी है.

वहीं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि जिन स्कूलों में लक्ष्य के सापेक्ष नामांकन नहीं हुआ था. वहां के शिक्षकों को 20 मई तक लक्ष्य पूरा करने की चेतावनी दी गई है. शिक्षा अधिकारी ने कहा मुझे उम्मीद है कि सभी शिक्षक जल्द ही लक्ष्य पूर्ण कर लेंगे और अगर निर्धारित समय सीमा पर लक्ष्य पूर्ण हुआ तो पुनः इस मामले में मंथन किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.