ETV Bharat / state

अमेठी: सांसद स्मृति ईरानी ने अनाथ युवती को दिलाया सिलाई मशीन - अमेठी में ई-चौपाल

अमेठी से लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी ने एक बार फिर से अपने क्षेत्र के लोगों का दिल जीत लिया है. ई-चौपाल में जीविकोपार्जन के लिए मदद मांगने वाली अनाथ युवती को अगले दिन ही उन्होंने सिलाई मशीन पहुंचाई है.

bjp mp smriti irani gave sewing machine
ज्योति ने स्मृति ईरानी से अपनी समस्या बताते हुए सिलाई मशीन की मांग की थी.
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 12:17 PM IST

अमेठी: जिले में लॉकडाउन के दौरान भी अमेठी से लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी अपने क्षेत्र के लोगों से ई-चौपाल के माध्यम से लगातार संवाद कर रही हैं. सोमवार को भेटुआ ब्लॉक के सराय मोहन गांव में ई-चौपाल आयोजन हुआ था. इस दौरान गांव की एक अनाथ युवती ज्योति भी उनसे अपनी समस्या साझा करने के लिए पहुंची थी.

ई-चौपाल में ज्योति ने स्मृति ईरानी से बताया कि जब वो तीन महीने की थी, तभी उसके पिता जितेंद्र प्रताप सिंह की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. उसे उसके दादा-दादी और बुआ ने पालन-पोषण कर बड़ा किया है. 2015 में ही उसके दादा की भी मौत हो गई. इसके बाद से ही वो गांव में अपनी दादी के साथ रह रही है. जब उसे स्मृति ईरानी की ई-चौपाल के बारे में पता चला तो वो वहां पहुंची और स्मृति ईरानी से अपनी समस्या बताते हुए सिलाई मशीन की मांग किया.

स्मृति ईरानी ने ज्योति को उसी समय ही मदद का आश्वासन दिया था. ज्योति को सांसद की ओर से सिलाई मशीन भेजा गया है. यह सिलाई मशीन उथान सेवा संस्थान द्वारा प्रदान किया गया है. सिलाई मशीन पाने के बाद ज्योति और उनकी दादी की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता से फोन पर बात कर ज्योति ने सांसद स्मृति ईरानी को धन्यवाद कहा.

अमेठी: जिले में लॉकडाउन के दौरान भी अमेठी से लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी अपने क्षेत्र के लोगों से ई-चौपाल के माध्यम से लगातार संवाद कर रही हैं. सोमवार को भेटुआ ब्लॉक के सराय मोहन गांव में ई-चौपाल आयोजन हुआ था. इस दौरान गांव की एक अनाथ युवती ज्योति भी उनसे अपनी समस्या साझा करने के लिए पहुंची थी.

ई-चौपाल में ज्योति ने स्मृति ईरानी से बताया कि जब वो तीन महीने की थी, तभी उसके पिता जितेंद्र प्रताप सिंह की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. उसे उसके दादा-दादी और बुआ ने पालन-पोषण कर बड़ा किया है. 2015 में ही उसके दादा की भी मौत हो गई. इसके बाद से ही वो गांव में अपनी दादी के साथ रह रही है. जब उसे स्मृति ईरानी की ई-चौपाल के बारे में पता चला तो वो वहां पहुंची और स्मृति ईरानी से अपनी समस्या बताते हुए सिलाई मशीन की मांग किया.

स्मृति ईरानी ने ज्योति को उसी समय ही मदद का आश्वासन दिया था. ज्योति को सांसद की ओर से सिलाई मशीन भेजा गया है. यह सिलाई मशीन उथान सेवा संस्थान द्वारा प्रदान किया गया है. सिलाई मशीन पाने के बाद ज्योति और उनकी दादी की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता से फोन पर बात कर ज्योति ने सांसद स्मृति ईरानी को धन्यवाद कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.