अमेठी: कोतवाली क्षेत्र के लोनियापुर प्राइमरी स्कूल के पास अज्ञात हमलावरों ने भारतीय किसान यूनियन नेता प्रमोद मिश्रा पर तमंचे से हमला कर दिया. आनन-फानन में स्थानीय लोग किसान नेता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल सुलतानपुर रेफर कर दिया, उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार किसान नेता प्रमोद मिश्रा बाजार से अपने घर जा रहे थे. तभी अज्ञात हमलावरों ने पीछे से गोली मारकर उनको लहुलुहान कर दिया था. जिला अस्पताल ले जाते समय उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौत की खबर सुनते ही उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई.