अमेठी: कोरोना वायरस से पूरे विश्व में काले बादल छाए हुए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है. शासन-प्रशासन भी जनहित में हर सम्भव कदम उठा रहा है. ऐसे माहौल में पूरा देश एकजुट होकर महामारी से निपटने के लिए प्रयास कर रहा है. जनहित में शासन-प्रशासन के साथ अब तमाम समाजसेवी संगठन भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
प्रधान संघ ने चलाया कोरोना के खिलाफ अभियान
अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना विकासखंड के प्रधान संघ ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान समूह के लोगों ने मुसाफिरखाना विकासखंड के कई गांवों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक किया. साथ ही लोगों को हर सम्मभव मदद देने का अश्वाशन दिया.
गांव-गांव बांटा गया जरूरत का सामान
कोरोना वायरस पूरे देश में चिन्ता का विषय बना हुआ है, सरकार की तरफ से तमाम प्रयास भी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अमेठी जिले में मुसाफिरखाना विकासखंड के प्रधान संघ ने आमजन को कोरोना महामारी से निपटने के लिए जागरूक किया. समूह के लोगों ने गांव-गांव जाकर लोगों को निशुल्क मास्क, सैनिटाइजर, साबुन और अन्य सामान वितरित किया.
आसपास के गांव में कोरोना महामारी से बचने के लिए हमारे द्वारा मास्क, सैनिटाइजर, साबुन और कुछ सहायता राशि वितरित की गई है. साथ ही लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया गया है.
-आनंद विक्रम, प्रधान संघ के अध्यक्ष