ETV Bharat / state

राहुल गांधी के नामांकन को कोर्ट ने माना वैध, अब अमेठी से लड़ सकेंगे चुनाव - President Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने अमेठी में अपना जो नामांकन पत्र दाखिल किया था. उस पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी. उसी मामले पर आज अहम फैसला आया. जिसमें कोर्ट ने उनके नामांकन को वैध मान लिया. अब राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं.

राहुल गांधी
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Apr 22, 2019, 2:46 PM IST

अमेठी: राहुल गांधी के नामांकन पत्र की वैधता मामले में आज सुनवाई हुई. इसमें राहुल गांधी के केसी कौशिक ने राहुल पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया. इसके साथ ही राहुल के नामांकन को वैध मान लिया गया है.

राहुल के वकील ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी/डीएम को हम सभी साक्ष्य दे चुके हैं. इसके साथ ही नागरिकता को लेकर केसी कौशिक ने डीएम को अथॉरिटी नहीं माना है. इनकम टैक्स रिटर्न पर राहुल के वकील केसी कौशिक ने कहा कि नियमानुसार 2019 के पिछले 5 सालों के देना होता है रिटर्न न कि इसके भी पहले का.

कोर्ट ने राहुल गांधी के नामांकन को वैध मान लिया

केसी कौशिक ने कहा कि ये नागरिकता का मुद्दा ही नहीं है. राहुल गांधी भारत में पैदा हुए थे. आजतक उनके पास हिन्दुस्तान का पासपोर्ट है. उन्होंने कभी किसी मुल्क की नागरिकता नहीं ली है. हमें पता है कि राहुल गांधी ने एमफिल 1995 में पास किया था. अब वे किसके दस्तावेज दे रहे हैं, कहां के दे रहे हैं, हमको नहीं पता. हमारा जवाब तैयार है हम कोर्ट को जवाब देंगे.

  • Nirmala Sitharaman on Rahul Gandhi's reply in SC: His credibility has taken a beating. People in public life to generously go on saying untruth & to repeat it is a matter of grief. I feel sorry that President of a national party like Congress depends only on falsehood. #Rafale pic.twitter.com/WAnuG5sX3b

    — ANI (@ANI) April 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निर्दलीय प्रत्‍याशी ध्रुवपाल कौशल राहुल गांधी के नामांकन पत्र को लेकर दाखिल आपत्ति पर सुनवाई को लेकर कोर्ट पहुंच गए हैं. उनके अनुसार राहुल गांधी ने अपने नामांकन पत्र में गलत जानकारी दी है. ध्रुवपाल ने रिटर्निंग आफिसर से इसकी जांच करने की मांग की थी. इस पी रिटर्निंग ऑफिसर ने राहुल के नामांकन पत्र की जांच 22 अप्रैल तक टाल दी थी. ऐसे में आज इस पर अहम फैसला आ सकता है.

वहीं, सोमवार को राहुल गांधी ने कोर्ट से 'चौकीदार चौर है' बयान देने के मामले में माफी मांगी है, उन्होंने कहा है कि यह चुनाव के कारण बयान गलती से दे दिया गया है. इसके बाद उनके माफी मांगने पर और अमेठी में नामांकन पत्र मामले पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि उनकी विश्वसनीयता पर लगाम लगी है. सार्वजनिक जीवन में लोग आसानी से झूठ बोलते हैं. इसे दोहराना दुःख की बात है. मुझे खेद है कि कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष केवल झूठ पर निर्भर है.

अमेठी: राहुल गांधी के नामांकन पत्र की वैधता मामले में आज सुनवाई हुई. इसमें राहुल गांधी के केसी कौशिक ने राहुल पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया. इसके साथ ही राहुल के नामांकन को वैध मान लिया गया है.

राहुल के वकील ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी/डीएम को हम सभी साक्ष्य दे चुके हैं. इसके साथ ही नागरिकता को लेकर केसी कौशिक ने डीएम को अथॉरिटी नहीं माना है. इनकम टैक्स रिटर्न पर राहुल के वकील केसी कौशिक ने कहा कि नियमानुसार 2019 के पिछले 5 सालों के देना होता है रिटर्न न कि इसके भी पहले का.

कोर्ट ने राहुल गांधी के नामांकन को वैध मान लिया

केसी कौशिक ने कहा कि ये नागरिकता का मुद्दा ही नहीं है. राहुल गांधी भारत में पैदा हुए थे. आजतक उनके पास हिन्दुस्तान का पासपोर्ट है. उन्होंने कभी किसी मुल्क की नागरिकता नहीं ली है. हमें पता है कि राहुल गांधी ने एमफिल 1995 में पास किया था. अब वे किसके दस्तावेज दे रहे हैं, कहां के दे रहे हैं, हमको नहीं पता. हमारा जवाब तैयार है हम कोर्ट को जवाब देंगे.

  • Nirmala Sitharaman on Rahul Gandhi's reply in SC: His credibility has taken a beating. People in public life to generously go on saying untruth & to repeat it is a matter of grief. I feel sorry that President of a national party like Congress depends only on falsehood. #Rafale pic.twitter.com/WAnuG5sX3b

    — ANI (@ANI) April 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निर्दलीय प्रत्‍याशी ध्रुवपाल कौशल राहुल गांधी के नामांकन पत्र को लेकर दाखिल आपत्ति पर सुनवाई को लेकर कोर्ट पहुंच गए हैं. उनके अनुसार राहुल गांधी ने अपने नामांकन पत्र में गलत जानकारी दी है. ध्रुवपाल ने रिटर्निंग आफिसर से इसकी जांच करने की मांग की थी. इस पी रिटर्निंग ऑफिसर ने राहुल के नामांकन पत्र की जांच 22 अप्रैल तक टाल दी थी. ऐसे में आज इस पर अहम फैसला आ सकता है.

वहीं, सोमवार को राहुल गांधी ने कोर्ट से 'चौकीदार चौर है' बयान देने के मामले में माफी मांगी है, उन्होंने कहा है कि यह चुनाव के कारण बयान गलती से दे दिया गया है. इसके बाद उनके माफी मांगने पर और अमेठी में नामांकन पत्र मामले पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि उनकी विश्वसनीयता पर लगाम लगी है. सार्वजनिक जीवन में लोग आसानी से झूठ बोलते हैं. इसे दोहराना दुःख की बात है. मुझे खेद है कि कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष केवल झूठ पर निर्भर है.

Intro:Body:

Amethi...

राहुल गांधी के विरुद्ध आपत्ति दाखिल करने वाले ध्रुवलाल के अधिवक्ता रवि प्रकाश की बाइट

राहुल गांधी के वकील केसी कौशिक ने राहुल पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया कहा रिटर्निंग अधिकारी/डीएम को दे चुके हैं सभी साक्ष्य

नागरिकता को लेकर केसी कौशिक ने डीएम को authority नहीं माना,

Income tax return पर राहुल के वकील केसी कौशिक ने कहा नियमानुसार 2019 के पिछले 5 सालों के देना होता है रिटर्न न कि इसके भी पहले का

 


Conclusion:
Last Updated : Apr 22, 2019, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.