ETV Bharat / state

अमेठी में धारदार हथियार से देवर की हत्या, भाभी गंभीर रूप से घायल, रात में बरामदे में सो रहे थे दोनों - अमेठी में देवर की हत्या

Murder in Amethi : वारदात उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के मनीरामपुर रामदैयपुर गांव में हुई है. दोनों देवर भाभी घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे, तभी रात में हमलावरों ने हमला बोल दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 12:37 PM IST

घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ. इलामरान.

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में रविवार की रात घर के बरामदे में सो रहे देवर और भाभी पर हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया. इसमें देवर की मौत हो गई. वहीं, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. घायल महिला को इलाज के लिए परिजन जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.

पुलिस ने देवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वारदात उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के मनीरामपुर रामदैयपुर गांव में हुई है. गांव निवासी राम सजीवन 55 और धनराजी 58 अपने घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे. रात में कुछ बदमाश आए और बरामदे में सो रहे राम सजीवर व धनराजी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

हमले में राम सजीवन की मौत हो गई, जबकि धनराजी गंभीर रूप से घायल हो गईं. हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना को लेकर हुए शोरगुल को सुनकर आसपास के लोग इक्कठा हो गए. आनन फानन में परिजन घायल महिला को इलाज संयुक्त जिला चिकित्साल्य गौरीगंज लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर हालत नाजुक देख उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच गई. पुलिस ने राम सजीवन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ. इलामरान ने बताया कि परिजनों ने शिकायत दी है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटना का कारण अभी ज्ञात नहीं है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः सहारनपुर में ऑनर किलिंग; नाबालिग बहन की गोली मारकर की हत्या, दूसरे समुदाय के युवक से था अफेयर

घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ. इलामरान.

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में रविवार की रात घर के बरामदे में सो रहे देवर और भाभी पर हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया. इसमें देवर की मौत हो गई. वहीं, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. घायल महिला को इलाज के लिए परिजन जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.

पुलिस ने देवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वारदात उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के मनीरामपुर रामदैयपुर गांव में हुई है. गांव निवासी राम सजीवन 55 और धनराजी 58 अपने घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे. रात में कुछ बदमाश आए और बरामदे में सो रहे राम सजीवर व धनराजी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

हमले में राम सजीवन की मौत हो गई, जबकि धनराजी गंभीर रूप से घायल हो गईं. हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना को लेकर हुए शोरगुल को सुनकर आसपास के लोग इक्कठा हो गए. आनन फानन में परिजन घायल महिला को इलाज संयुक्त जिला चिकित्साल्य गौरीगंज लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर हालत नाजुक देख उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच गई. पुलिस ने राम सजीवन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ. इलामरान ने बताया कि परिजनों ने शिकायत दी है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटना का कारण अभी ज्ञात नहीं है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः सहारनपुर में ऑनर किलिंग; नाबालिग बहन की गोली मारकर की हत्या, दूसरे समुदाय के युवक से था अफेयर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.