अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में तैनात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर स्वास्थ विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव सिंह को निलंबित करते हुए मुख्यालय से संबंध कर दिया गया है. डॉ. सिंह के ऊपर उनके गृह जनपद कुशीनगर में गोली चलाने व बिना सूचना दिए लंबे समय तक ड्यूटी न करने के चलते यह कार्रवाई की है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने उक्त कार्रवाई की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से भी दी है.
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय अमेठी द्वारा महानिदेशक को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि डॉ. संजीव सिंह निवासी द्वारा 9 नवंबर को दिन में कुशीनगर कसया में स्थित उनके मकान के बगल में बन रहे सीसी रोड में विवाद को लेकर आपसी गाली गलौज व छिना छपटी के दौरान डॉ. संजीव सिंह के द्वारा पिस्टल निकाल लिया गया. सुधीर राव के ऊपर गोली चला दिया गया, जिसके संबंध में धारा 307 504 व 30 आर्म्स एक्ट के तहत थाना कसया में अभियोज पंजिकृत किया गया है. पत्र के अनुसार कार्यालय में तैनात डॉ. संजीव कुमार सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के दिनांक 8 नवंबर से अनुपस्थित चल रहे हैं, जिसके क्रम में डॉ. संजीव सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. इसकी जानकारी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ट्वीट कर दी.
इसे भी पढे़ं- कानपुर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद चली गई 6 मरीजों की आंखों की रोशनी, नर्सिंग होम का लाइसेंस निलंबित