अमेठी : जिले के नारा अढ़नपुर गांव में रविवार को मामूली विवाद में दबंगों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं मृतक का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. घटना जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र की है.
कोतवाली क्षेत्र के नारा अढ़नपुर गांव में रविवार दोपहर बाद करीब 3 बजे 45 वर्षीय सुरेंद्र पांडेय अपने घर से बाहर बैठा था. इसी बीच गांव का एक युवक उनके घर के सामने से तेज बाइक लेकर जा रहा था. मना करने पर दोनों के बीच कहासुनी हुई. आरोप है कि दूसरे पक्ष के कई लोग धारदार हथियार और अवैध असलहों से लैस होकर सुरेंद्र पांडेय के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने जमकर फायरिंग की और सुरेंद्र को गोली लग गई. वहीं उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर गई, जहां डाॅक्टों ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया. घटना में चार लोग गंभी रूप से घायल हैं. वहीं मृतक के भतीजे के अनुसार उसके चाचा ट्यूबेल से जुड़ा कुछ सामान लेकर घर के बाहर सही कर रहे रहे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष का युवक वहां तेज बाइक लेकर गुजरा, तो चाचा ने मना किया. उसने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. इसके बाद असलहों से लैस दूसरे पक्ष को लोगों ने हमला किया.
वहीं अस्पताल में मौजूद डॉ. केके वर्मा ने कहा कि पुलिस दो लोगों को लेकर आई थी. जिसमें से एक व्यक्ति को दो गोलियां लगी थी. उसकी मौत हो गई, जबकि उसके भाई के सिर में गंभीर चोट है, जिसका इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंचे एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि गांव के रघुनंदन का बेटा तेजी से बाइक चला रहा था. जिसे सुरेंद्र पांडेय ने रोका, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ था. उन्होंने बताया कि मामले में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तहरीर के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.