अमेठीः जनपद के इन्हौना कस्बा में किराना व्यवसायी समेत उसके दो बेटे संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद घर के सभी परिजनों की जांच हुई. इसमें चार और की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट बुधवार देर शाम को आई है. अरुण कुमार जिलाधिकारी अमेठी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी तिलोई सुनील कुमार त्रिवेदी ने किराना व्यवसायी के घर के साथ ही मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील करवा दिया है. वहीं व्यवसायी के सभी प्रतिष्ठानों पर सरकारी ताला लगा दिया है.
मामला इन्हौना के मियां का पुरवा का है. बीते दिनों से यहां एक व्यवसायी की तबियत ठीक नहीं थी तो जगदीशपुर उपचार के लिए ले गए, जहां पर 15 जुलाई को व्यवसायी और उसके दो बेटों का सैपंल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें तीनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
एक परिवार में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों व्यक्तियों को एल-1 चिकित्सालय गौरीगंज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पूरे परिवार का कोरोना जांच हेतु सैपंल सोमवार को लिया गया. जिसकी रिपोर्ट बुधवार को देर शाम आई तो कोरोना संक्रमित परिवार के चार सदस्य और मिले. जिसमें व्यवसायी के दो पुत्र और पत्नी एवं बहू शामिल हैं. चारों को स्वास्थ विभाग द्वारा होम आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है.
गुरुवार की सुबह कानून-गो महेश श्रीवास्तव, लेखपाल निर्मल कुमार और प्रभारी चौकी इंचार्ज इन्हौना सत्यप्रकाश मौके पर पहुंचे और किराना व्यवसायी के मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील करवा दिया. साथ ही व्यवसायी के सभी प्रतिष्ठानों को भी बंद कर दिया गया. उपचार होने के बाद दुकान का ताला खोला जाएगा.