ETV Bharat / state

हादसों का बुधवार: अमेठी में दिनभर में हुए 4 सड़क हादसे, 2 की मौत 6 घायल - अमेठी में 4 सड़क हादसे

यूपी के अमेठी में 4 अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए.

अमेठी में 4 सड़क हादसे
अमेठी में 4 सड़क हादसे
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 10:54 PM IST

अमेठी: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 4 सड़क हादसे हो गए. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. गौरीगंज थाना क्षेत्र के सैठा बाजार में दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें गौरीगंज चौक बाजार निवासी उमेश सरोज (28) की मौके पर मौत हो गई. उसका साथी बाबूराम और दूसरी बाइक पर सवार सत्येंद्र, शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल गौरीगंज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखकर तीनों घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

दूसरी दुर्घटना जामो में हुई जिसमें बाइक सवार जामों थाना क्षेत्र के हरदास का पुरवा निवासी जय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. तीसरी घटना संग्राम पुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी बाजार के पास हुई. जिसमें रतन और उनकी पुत्री राज नंदिनी की बाइक से टक्कर हो गई. हादसे में पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

चौथी घटना जिले के जायस कोतवाली के अंतर्गत कासिमपुर पेट्रोल पंप की है. कोतवाली क्षेत्र के पूरे जेहली गोरियाबाद निवासी जगजीवन पाल (65) का गौरीगंज तहसील में जमीन को लेकर विवाद चल आ रहा था. आज मुकदमे की तारीख थी, जिसमें जगजीवन घर से बाइक से निकले थे. कासिमपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि वह बाइक पर संभल नहीं सके और सड़क पर गिर गए और मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने दौड़कर ट्रक को रोका और पुलिस को भी सूचना दी. ग्रामीण जगजीवन को पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है.

अमेठी: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 4 सड़क हादसे हो गए. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. गौरीगंज थाना क्षेत्र के सैठा बाजार में दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें गौरीगंज चौक बाजार निवासी उमेश सरोज (28) की मौके पर मौत हो गई. उसका साथी बाबूराम और दूसरी बाइक पर सवार सत्येंद्र, शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल गौरीगंज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखकर तीनों घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

दूसरी दुर्घटना जामो में हुई जिसमें बाइक सवार जामों थाना क्षेत्र के हरदास का पुरवा निवासी जय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. तीसरी घटना संग्राम पुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी बाजार के पास हुई. जिसमें रतन और उनकी पुत्री राज नंदिनी की बाइक से टक्कर हो गई. हादसे में पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

चौथी घटना जिले के जायस कोतवाली के अंतर्गत कासिमपुर पेट्रोल पंप की है. कोतवाली क्षेत्र के पूरे जेहली गोरियाबाद निवासी जगजीवन पाल (65) का गौरीगंज तहसील में जमीन को लेकर विवाद चल आ रहा था. आज मुकदमे की तारीख थी, जिसमें जगजीवन घर से बाइक से निकले थे. कासिमपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि वह बाइक पर संभल नहीं सके और सड़क पर गिर गए और मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने दौड़कर ट्रक को रोका और पुलिस को भी सूचना दी. ग्रामीण जगजीवन को पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.