ETV Bharat / state

भीषण सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, 11 घायल - horrific road accidents uttar pradesh

प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर एक ट्रक ने कार में साइड से टक्कर मार दी. हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मृतक की पत्नी-मां और चालक गंभीर रुप से घायल हुए हैं. जिन्हें जिला अस्पताल सुल्तानपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

etv bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 5:30 PM IST

अमेठी: सुबह घने कोहरे के चलते प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर एक ट्रक ने कार में साइड से टक्कर मार दी. हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मृतक की पत्नी-मां और चालक गंभीर रुप से घायल हुए हैं. जिन्हें जिला अस्पताल सुलतानपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

जिले के पीपरपुर थाना अंतर्गत दुर्गापुर चौराहे पर आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि सुलतानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र (Lambhua Kotwali area) के डॉ. अतुल बरनवाल परिवार के साथ प्रयागराज स्नान करने जा रहे थे. कार दुर्गापुर चौराहे पर पहुंची ही थी कि घने कोहरे के कारण एक ट्रक ने साइड से आकर कार में टक्कर मार दी.

यह भी पढ़े: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरा कर आग का‌ गोला बनी कार, तीन लोग जिंदा जले

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चिकित्सक और उनके पिता सत्येंद्र बरनवाल की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी, मां व कार चालक गंभीर रूप से घायल हैं. सभी का सुलतानपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर अतुल बरनवाल सुलतानपुर के पंजाबी कॉलोनी इलाके में बालाजी डेंटल क्लीनिक के संचालक थे.

वहीं, बांदा जिले मे सोमवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टाटा सुमो और बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार युवक और टाटा सूमो में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. सूमों में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से ट्रांमा सेंटर में भर्ती कराया है. जिसमें 2 घायलों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में घायल हुए सभी लोग एक ही परिवार के हैं. महाराष्ट्र से शादी में शामिल होने रायबरेली जा रहे थे.

बता दें कि पूरा मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के छापर गांव का है. मृतकों में बाइक सवार मृतक का नाम श्यामू तिवारी है. जो जसपुरा थाना क्षेत्र के बुधेड़ा गांव का रहने वाला है. वहीं सूमो में सवार युवक का नाम मुबीन है. सूमो सवार लोग रायबरेली के रहने वाले हैं.

मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि तिंदवारी थाना क्षेत्र के छापर गांव के पास ट्रक और सुमो की भिड़ंत होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. इस घटना में एक बाइक सवार भी चपेट में आ गया है. दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हुई है 8 लोग घायल हैं. सूमो में सवार सभी लोग महाराष्ट्र के मालेगांव से रायबरेली एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमेठी: सुबह घने कोहरे के चलते प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर एक ट्रक ने कार में साइड से टक्कर मार दी. हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मृतक की पत्नी-मां और चालक गंभीर रुप से घायल हुए हैं. जिन्हें जिला अस्पताल सुलतानपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

जिले के पीपरपुर थाना अंतर्गत दुर्गापुर चौराहे पर आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि सुलतानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र (Lambhua Kotwali area) के डॉ. अतुल बरनवाल परिवार के साथ प्रयागराज स्नान करने जा रहे थे. कार दुर्गापुर चौराहे पर पहुंची ही थी कि घने कोहरे के कारण एक ट्रक ने साइड से आकर कार में टक्कर मार दी.

यह भी पढ़े: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरा कर आग का‌ गोला बनी कार, तीन लोग जिंदा जले

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चिकित्सक और उनके पिता सत्येंद्र बरनवाल की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी, मां व कार चालक गंभीर रूप से घायल हैं. सभी का सुलतानपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर अतुल बरनवाल सुलतानपुर के पंजाबी कॉलोनी इलाके में बालाजी डेंटल क्लीनिक के संचालक थे.

वहीं, बांदा जिले मे सोमवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टाटा सुमो और बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार युवक और टाटा सूमो में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. सूमों में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से ट्रांमा सेंटर में भर्ती कराया है. जिसमें 2 घायलों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में घायल हुए सभी लोग एक ही परिवार के हैं. महाराष्ट्र से शादी में शामिल होने रायबरेली जा रहे थे.

बता दें कि पूरा मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के छापर गांव का है. मृतकों में बाइक सवार मृतक का नाम श्यामू तिवारी है. जो जसपुरा थाना क्षेत्र के बुधेड़ा गांव का रहने वाला है. वहीं सूमो में सवार युवक का नाम मुबीन है. सूमो सवार लोग रायबरेली के रहने वाले हैं.

मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि तिंदवारी थाना क्षेत्र के छापर गांव के पास ट्रक और सुमो की भिड़ंत होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. इस घटना में एक बाइक सवार भी चपेट में आ गया है. दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हुई है 8 लोग घायल हैं. सूमो में सवार सभी लोग महाराष्ट्र के मालेगांव से रायबरेली एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.