अम्बेडकर नगर : नारी के सम्मान की रक्षा और उन्हें घरेलू हिंसा से बचाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है, इसी क्रम में पुलिस घरेलू हिंसा से प्रभावित महिलाओं को न्याय उपलब्ध कराने के लिए महिला परामर्श केंद्र का संचालन कर रही है. परामर्श केंद्र में आने वाली महिलाओं को उनके पतियों के साथ बैठा कर उनकी काउंसलिंग की जाती है. काउंसलिंग में पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ सिविलियन काउंसलर भी होते है, जो दम्पतियों से बातचीत कर उनकी समस्या को समझते हैं.
टूटे हुए दाम्पत्य को जोड़ने के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे कार्य से फरियादियों को फायदा हो रहा है. महिला परामर्श केंद्र में वही मामले आ रहे हैं, जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा भेजा जाता है. इसके लिए पीड़ित को पहले नजदीकी थाने पर अपनी समस्या दर्ज करानी होगी. इसके बाद यह समस्या पुलिस अधीक्षक के पास भेजी जाएगी. पुलिस अधीक्षक की सहमति के बाद समस्या को महिला परामर्श केंद्र में निवारण के लिए भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- अंबेडकर नगर: व्यापार कर अदा न करने पर नगरपालिका का बैंक खाता सीज, 50 लाख बकाया
पिछले दो महिनों में महिला परामर्श केंद्र में 14 दंपत्तियों के मामले सुलझाए गए हैं. हम पूरी कोशिश करते हैं कि महिला परामर्श केंद्र में आनेवाली शिकायतों का निवारण करें.
आलोक प्रियदर्शी ,एसपी, अम्बेडकर नगर