अंबेडकरनगर: जिले में हो रही लगातार बारिश ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी दी है. वहीं जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बारिश के कारण घर की दीवार गिरने से बालिका की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया साथ ही आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिलाया.
सूचना पर तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने का भरोसा दिलाया. सपा जिला अध्यक्ष रामशकल यादव जिलापंचायत सदस्य प्रदुम्न ,अरविंद यादव भाजपा नेता आनंद जायसवाल ने परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने बताया कि दीवाल गिरने से उसमें दब कर एक बलिका की मौत हो गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता मुहैया कराई जाएगी.