अम्बेडकरनगर: जिले में दरगाह पर जियारत करने आए दो जायरीनों पर आकाशीय बिजली गिरी है. इसकी चपेट में आने से दोनों जायरीनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना जलालपुर थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि उक्त थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मीरा मसूद हमदानी की दरगाह पर जियारत करने गोरखपुर जनपद के 55 वर्षीय मोहम्मद हनीफ और महेंद्र कुमार उम्र 30 वर्ष आए थे. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी तो दोनों खुद को बारिश से बचाने के लिए एक पेड़ के नीचे छिप गए. जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों जायरीनों की मौत हो गई.
जायरीनों के मौत की खबर से प्रशासन के लोग भी पहुंच गए. एसडीएम एमपी सिंह ने बताया कि जायरीनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.