ETV Bharat / state

डबल मर्डर केस के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 8:43 AM IST

अंबेडकर नगर के चर्चित दोहरे हत्याकांड में एसटीएफ और एसओजी की टीम ने मुठभड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस वारदात में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मौके से एक तमंचा व कारतूस के अलावा हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई है.

डबल मर्डर केस के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
डबल मर्डर केस के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

अंबेडकर नगर: दिन दहाड़े दो सगे भाइयों की गोली मार हत्या कर जिले में सनसनी फैला देने वाले मुख्य अभियुक्त को रविवार रात हुए एनकाउंटर में एसटीएफ और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ में डबल मर्डर केस के दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इस वारदात में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पुलिस मुठभेड़ में दो गिरफ्तार
रविवार रात पहली मुठभेड़ राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मरहन पुर मोड़ के पास हुई, जिसमें पुलिस ने नागेंद्र पांडे को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस और बाइक की बरामदगी हुई. जबकि दूसरी मुठभेड़ बेवाना थाना अंतर्गत दियरा रसूलपुर में हुई, जिसमें डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी अमित सिंह को गिरफ्तार किया गया है. अमित सिंह पर 50 हजार का इनाम भी था. अमित सिंह को एसटीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ये था पूरा मामला
जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मजगवा गांव में प्रधानी चुनाव और परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने को लेकर अमित सिंह और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल मिश्र से विवाद चल रहा था. दरअसल, अमित सिंह अपना नाम मलहूपुर से कटा कर मजगवां गांव में जुड़वाना चाहते थे, जिसका विरोध ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल मिश्रा कर रहे थे. अनिल मिश्रा 4 जनवरी को अपने भाई सुरेंद्र मिश्र के साथ आपत्ति दर्ज करा कर तहसील से वापस लौट रहे थे. तभी गांव से पहले ब्रह्म बाबा स्थान के पहले बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. दोनों भाइयों को गोली लगी और दोनों को घायल अवस्था मे इलाज के लिए आजमगढ़ जनपद ले जाया गया था. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया था.

अंबेडकर नगर: दिन दहाड़े दो सगे भाइयों की गोली मार हत्या कर जिले में सनसनी फैला देने वाले मुख्य अभियुक्त को रविवार रात हुए एनकाउंटर में एसटीएफ और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ में डबल मर्डर केस के दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इस वारदात में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पुलिस मुठभेड़ में दो गिरफ्तार
रविवार रात पहली मुठभेड़ राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मरहन पुर मोड़ के पास हुई, जिसमें पुलिस ने नागेंद्र पांडे को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस और बाइक की बरामदगी हुई. जबकि दूसरी मुठभेड़ बेवाना थाना अंतर्गत दियरा रसूलपुर में हुई, जिसमें डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी अमित सिंह को गिरफ्तार किया गया है. अमित सिंह पर 50 हजार का इनाम भी था. अमित सिंह को एसटीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ये था पूरा मामला
जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मजगवा गांव में प्रधानी चुनाव और परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने को लेकर अमित सिंह और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल मिश्र से विवाद चल रहा था. दरअसल, अमित सिंह अपना नाम मलहूपुर से कटा कर मजगवां गांव में जुड़वाना चाहते थे, जिसका विरोध ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल मिश्रा कर रहे थे. अनिल मिश्रा 4 जनवरी को अपने भाई सुरेंद्र मिश्र के साथ आपत्ति दर्ज करा कर तहसील से वापस लौट रहे थे. तभी गांव से पहले ब्रह्म बाबा स्थान के पहले बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. दोनों भाइयों को गोली लगी और दोनों को घायल अवस्था मे इलाज के लिए आजमगढ़ जनपद ले जाया गया था. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.