अम्बेडकरनगर: जिले में लूट की ताबड़तोड़ बढ़ती वारदातों से दहशत फैल गयी है. फिल्मी अंदाज में दिन दहाड़े हुई बैंक और एटीएम की लूट का खुलासा अभी हो भी नहीं पाया था. वहीं सोमवार को अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र चनवा चौराहे के पास दोपहर में बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे मां बेटे से असलहे के बल पर 95 हजार की लूट हो गयी.
नहीं थम रही जिले में लूट की वारदात
जिले में 6 दिनों के अंदर लूट की ये तीसरी बड़ी वारदात है. जुर्म की ट्रैक पर सरपट भाग रहे अपराधी को रोकने में नाकाम हो रही पुलिस अब अपनी लाज बचाने के लिये इस मामले को संदिग्ध बता पीड़ित से तहरीर लेकर पूरे मामले की जांच करने की बात कह रही है.
पढ़े:- आजमगढ़: मोटरसाइकिल और अवैध तमंचे के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार
लूट की एक घटना का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंच कर जांच की गई. जहां की घटना है वहां काफी भीड़ भाड़ रहती है. मामला संदिग्ध दिख रहा है लेकिन तहरीर लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.
-अविनाश कुमार ,अपर पुलिस अधीक्षक