अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के चलते शिक्षण संस्थानों पर ताला लगा तो कान्वेंट स्कूलों ने टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर ऑनलाइन शिक्षण का कार्य शुरू दिया. अब परिषदीय विद्यालय भी खुद को इन कान्वेंट स्कूलों के बराबर खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देने की तैयारी चल रही है. परिषदीय विद्यालय के शिक्षक छात्रों को ऑनलाइन शिक्षण दे सकें, इसके लिए वे ऑनलाइन शिक्षा के तकनीकी गुर सीख रहे हैं.
अम्बेडकरनगर में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण. लॉकडाउन में शिक्षण संस्थाओं में शिक्षण कार्य बंद कर दिया गया था. हालांकि इस बीच सरकार ने ऑनलाइन शिक्षा देने का फैसला लिया, लेकिन परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य पूरी तरह से ठप रहा. देर से ही सही, लेकिन अब इन परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भी ऑनलाइन शिक्षा देने की तैयारी की जा रही है. बेसिक शिक्षा विभाग इसके लिए अपने अध्यापकों को प्रशिक्षित कर रहा है. विभाग सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दो शिफ्टों में 25-25 की संख्या में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ऑनलाइन शिक्षा देने के तौर तरीकों को सिखा रहा है. विभाग ने इसके लिए जिले के सभी बीआरसी केंद्रों से प्रशिक्षण की व्यवस्था की है. इस प्रशिक्षण में हिंदी, गणित और अंग्रेजी विषय पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.जहांगीरगंज शिक्षा क्षेत्र के कार्यालय पर ऑनलाइन पढ़ाई का गुर सीख रहे अध्यापकों ने बताया कि इस तकनीकी के जरिये उन्हें बताया जा रहा है कि किस तरीके से बच्चों को शिक्षित किया जाय. कैसे वीडियो बनाकर बच्चों तक पहुंचाया जाए.
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. स्कूलों में छात्रों और उनके अभिभावकों का व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया जा रहा है, जिस पर अध्यापक वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे.