ETV Bharat / state

अंबेडकरनगरः जंग के मैदान में तब्दील हुआ टाण्डा नगरपालिका का सदन - नगरपालिका की बैठक में सभासदों में हाथापाई

यूपी के अंबेडकरनगर में नगरपालिका की बैठक आयोजित की गई. इस बैठ में टाण्डा नगरपालिका के बनाए गए कान्हा गोशाला को लेकर बहस चल रही थी. इस दौरान सभासद आपस में भिड़ गए और हाथापाई शुरू कर दी.

etv bharat
नगरपालिका के सदन में हाथापाई करते सभासद.
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 10:41 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगरः नगरपालिका बोर्ड की स्वीकृति के बगैर ही टाण्डा नगरपालिका प्रशासन ने कान्हा गोशाला बना दिया. इसको लेकर सभासदों ने सोमवार को हुई नगरपालिका की बैठक में जमकर हंगामा किया. चेयरमैन समर्थक और विरोधी गुटों में विवाद इस कदर बढ़ा कि सदन में ही हाथापाई तक शुरू हो गई. वहीं ईओ का कहना है कि यह छोटा-मोटा विवाद है और गोशाला डीएम के निर्देश पर बनी है.

गोशाला बनाने के विवाद पर आपस में हाथापाई करते सभासद.

गोशाला निर्माण विवाद को लेकर भिड़े नगरपालिका के सभासद

  • सरकार ने आवारा पशुओं के रहने के लिए गोशाला बनाने का निर्देश जारी किया था.
  • इसी का सहारा लेकर टाण्डा नगरपालिका प्रशासन ने नियमों को ताक पर रख अस्थायी कान्हा गोशाला का निर्माण करा दिया.
  • सभासदों का आरोप है कि नगरपालिका प्रशासन ने बोर्ड के सदस्यों से अनुमति लेना भी मुनासिब नहीं समझा.
  • सोमवार को जब बोर्ड की बैठक शुरू हुई तो इसी बात को लेकर सभासदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
  • बात इस कदर आगे बढ़ी की सदन जंग का मैदान बन गया और हाथापाई शुरू हो गई.
  • सदस्यों के आक्रामक तेवर से बैठक बेनतीजा रही और कोई काम नहीं हो सका.

इसे भी पढ़ें- अंबेडकरनगर: सर्दी के मौसम में बच्चों का रखें ख्याल

अंबेडकरनगरः नगरपालिका बोर्ड की स्वीकृति के बगैर ही टाण्डा नगरपालिका प्रशासन ने कान्हा गोशाला बना दिया. इसको लेकर सभासदों ने सोमवार को हुई नगरपालिका की बैठक में जमकर हंगामा किया. चेयरमैन समर्थक और विरोधी गुटों में विवाद इस कदर बढ़ा कि सदन में ही हाथापाई तक शुरू हो गई. वहीं ईओ का कहना है कि यह छोटा-मोटा विवाद है और गोशाला डीएम के निर्देश पर बनी है.

गोशाला बनाने के विवाद पर आपस में हाथापाई करते सभासद.

गोशाला निर्माण विवाद को लेकर भिड़े नगरपालिका के सभासद

  • सरकार ने आवारा पशुओं के रहने के लिए गोशाला बनाने का निर्देश जारी किया था.
  • इसी का सहारा लेकर टाण्डा नगरपालिका प्रशासन ने नियमों को ताक पर रख अस्थायी कान्हा गोशाला का निर्माण करा दिया.
  • सभासदों का आरोप है कि नगरपालिका प्रशासन ने बोर्ड के सदस्यों से अनुमति लेना भी मुनासिब नहीं समझा.
  • सोमवार को जब बोर्ड की बैठक शुरू हुई तो इसी बात को लेकर सभासदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
  • बात इस कदर आगे बढ़ी की सदन जंग का मैदान बन गया और हाथापाई शुरू हो गई.
  • सदस्यों के आक्रामक तेवर से बैठक बेनतीजा रही और कोई काम नहीं हो सका.

इसे भी पढ़ें- अंबेडकरनगर: सर्दी के मौसम में बच्चों का रखें ख्याल

Intro:नोट_यह खबर रैप से जा रही है।
एंकर_नगरपालिका बोर्ड द्वारा स्वीकृत के वगैर ही टाण्डा नगरपालिका प्रशासन द्वारा कान्हा गोशाला बनाये जाने को लेकर सभासदो ने आज पालिका की बैठक में जमकर हंगामा किया ,चेयरमैन समर्थक और विरोधी गुटों में विवाद इस कदर बढ़ा कि सदन में ही हाथापाई शुरू हो गयी ,हलाकि ईओ का कहना है कि ये छोटा मोटा विबाद है गौशाला डीएम के निर्देश पर बना है।

Body:Vo_सरकार ने आवारा पशुओं के रहने के लिए गोशाला बंनाने का निर्देश जारी किया था इसी का सहारा लेकर टाण्डा नगरपालिका प्रशासन ने नियमों को ताख पर रख के टाण्डा नगर क्षेत्र में अस्थाई कान्हा गोशाला का निर्माण करा दिया ,पालिका प्रशासन ने इस निर्माण की बोर्ड के सदस्यों द्वारा अनुमति लेना भी मुनासिब नही समझा ,आज जब बोर्ड की बैठक शुरू हुई तो इसी बात को लेकर सभासदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया बात इस कदर आगे बढ़ी की सदन जंग का मैदान बन गया और हाथा पाई शुरू हो गयी सदस्यों के आक्रामक तेवर से बैठक बेनतीजा रही।

Conclusion:टाण्डा नगर पालिका में विबाद कोई नया नही है इसके कारनामों के चलते अक्सर यहाँ सदन में विबाद होता रहता है ,पूरे घटना क्रम पर ईओ मनोज कुमार का कहना है कि हाथापाई नही छोटा मोटा विवाद था ,अनुमति की प्रत्यासा में हमने जिला अधिकारी के आदेश पर कान्हा गौशाला का निर्माण करा दिया उसी को लेकर विवाद था।
बाईट_मनोज कुमार ईओ टाण्डा

अनुराग चौधरी
अम्बेडकरनगर
9451734102
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.