अंबेडकरनगरः नगरपालिका बोर्ड की स्वीकृति के बगैर ही टाण्डा नगरपालिका प्रशासन ने कान्हा गोशाला बना दिया. इसको लेकर सभासदों ने सोमवार को हुई नगरपालिका की बैठक में जमकर हंगामा किया. चेयरमैन समर्थक और विरोधी गुटों में विवाद इस कदर बढ़ा कि सदन में ही हाथापाई तक शुरू हो गई. वहीं ईओ का कहना है कि यह छोटा-मोटा विवाद है और गोशाला डीएम के निर्देश पर बनी है.
गोशाला निर्माण विवाद को लेकर भिड़े नगरपालिका के सभासद
- सरकार ने आवारा पशुओं के रहने के लिए गोशाला बनाने का निर्देश जारी किया था.
- इसी का सहारा लेकर टाण्डा नगरपालिका प्रशासन ने नियमों को ताक पर रख अस्थायी कान्हा गोशाला का निर्माण करा दिया.
- सभासदों का आरोप है कि नगरपालिका प्रशासन ने बोर्ड के सदस्यों से अनुमति लेना भी मुनासिब नहीं समझा.
- सोमवार को जब बोर्ड की बैठक शुरू हुई तो इसी बात को लेकर सभासदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
- बात इस कदर आगे बढ़ी की सदन जंग का मैदान बन गया और हाथापाई शुरू हो गई.
- सदस्यों के आक्रामक तेवर से बैठक बेनतीजा रही और कोई काम नहीं हो सका.
इसे भी पढ़ें- अंबेडकरनगर: सर्दी के मौसम में बच्चों का रखें ख्याल