अंबेडकरनगर: कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान लोगों को घर में रहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.
टाण्डा नगर के छज्जापुर मोहल्ले में पुलिस चौकी के समाने ही पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है. सोमवार सुबह बैंक के गेट पर लोगों की भीड़ जमा थी. लोग एक दूसरे से धक्का मुक्की कर रहे थे. लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की लोगों द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही थीं.
बैंक की तरफ से भी सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कोई भी व्यवस्था नहीं की गई थी. बैंक के ठीक सामने पुलिस चौकी भी है लेकिन यहां कोई पुलिस वाला नजर नहीं आया.